Home Breaking News एक लाख रुपये दो नहीं तो एक और मुकदमा लिखूंगा, कानपुर पुलिस पर आरोप लगाकर युवक ने की आत्महत्या
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

एक लाख रुपये दो नहीं तो एक और मुकदमा लिखूंगा, कानपुर पुलिस पर आरोप लगाकर युवक ने की आत्महत्या

Share
Share

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक अजीब घटना हुई है. यहां एक युवक ने अपनी ही सास और साले पर चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दे दी. यही नहीं, दरोगा के साथ ससुराल आकर इन दोनों को खूब धमकाया. इस आरोप से दुखी आरोपी के साले ने सुसाइड नोट लिखकर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. सुसाइड नोट में दरोगा का भी नाम सामने आने के बाद कानपुर पुलिस कमिश्नर ने एसीपी को मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने बताया कि सुसाइड नोट में ज्यादा आरोप मृतक की बहनों पर है, लेकिन इसमें दरोगा की मिलीभगत अपने आप में गंभीर मामला है.

युवक ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसके बहनोई ने चोरी का फर्जी केस दर्ज कराया है. यही नहीं, वह उसकी बहन को छोड़ने की धमकी देकर रुपये की डिमांड कर रहा था. यही नहीं, आरोपी ने दरोगा के साथ मिलकर उसे और उसकी मां को गांव वालों के सामने जलील किया. तीन पन्नों के सुसाइड नोट में युवक ने लिखा है कि उसे खुद पर और अपनी मां पर लगे चोरी का आरोप झेला नहीं जा रहा. इसलिए ना चाहते हुए भी वह सुसाइड करने को मजबूर है. उसने इस सुसाइड नोट में आग्रह किया कि उसकी निर्दोष मां को परेशान ना किया जाए.

चौकी इंचार्ज पर मिलीभगत का आरोप

पुलिस के मुताबिक इसी साल जुलाई के महीने में सरताज नामक युवक ने अपनी सास और साले माजिद पर चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी थी. मामले की जांच बाबू पुरवा पुलिस के बेगम पुरवा चौकी इंचार्ज मोहम्मद मजीद कर रहे थे. आरोप है कि सरताज के साथ मिलीभगत कर चौकी इंचार्ज आए दिन माजिद को जेल भेजने की धमकी देते थे. यही नहीं, घर आकर दोनों मां बेटे को जलील भी करते थे. माजिद के जेब से मिले सुसाइड नोट को गंभीरता से लेते हुए कानपुर पुलिस कमिश्नररेट के ज्वाइंट सीपी हरीश चंदर ने एसीपी बाबू पुरवा को मामले की जांच सौंपी है.

See also  ई-रिक्शा चालक को बाल पकड़ घसीटा फिर पीटा, गाजियाबाद का दबंग दारोगा; देखें वीडियो

सुसाइड नोट फोरेंसिक लैब भेजा

उन्होंने बताया कि माजिद ने अपनी मौत के लिए ज्यादा जिम्मेदार अपनी बहनों को बताया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया गया है. वहां माजिद की हैंडराइटिंग का मिलान किया जाएगा. पुलिस ने बताया कि युवक ने त्रिवेणीनगर स्थित शिव नारायण टंडन सेतु रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूद आत्महत्या की है. उसके परिवार में मां रईसा बेगम के अलावा दो भाई लवी और फहीम खान हैं. इनके अलावा दो बहनें नाजिया और अंजुम बेगम भी हैं. दोनों बहनों की शादी हो चुकी है. मृतक के भाई लवी के मुताबिक उसकी बहन अंजुम की शादी बेगमपुरवा निवासी सरताज अहमद के साथ हुई थी. बहन का पति सरताज उसके भाई दानिश के साथ मिलकर ट्रेडिंग का काम करता था.

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

त्रिपुरा के होटल और रेस्तरां में बांग्लादेशियों की No Entry, क्यों लिया ये फैसला? जानें

अगरतला/कोलकाता: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचर के मामले बढ़े हैं. खबर...

Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल लापता, फोन लगातार बंद, पत्नी ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

हैदराबाद: कॉमेडियन सुनील पाल लापता हो गए हैं. परिवार का सुनील पाल से...

Breaking Newsखेल

पाकिस्तान ने ब्लाइंड विश्व कप जीतकर रचा इतिहास, पड़ोसी देश को 10 विकट से धोया

पाकिस्तान ने ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है, उसने...