Home Breaking News Aadhaar Card में अब ऑनलाइन ही बदल सकेंगे पता, ये है पूरा प्रोसेस
Breaking Newsराष्ट्रीय

Aadhaar Card में अब ऑनलाइन ही बदल सकेंगे पता, ये है पूरा प्रोसेस

Share
Share

आधार कार्ड (Aadhaar Card) में दी गई कई जानकारियों में ऑनलाइन ही सुधार कर सकते हैं, जैसे नाम, जन्मतिथि वगैरह, लेकिन समस्या आती है पता बदलवाने में. ये समस्या ज्यादातर उन लोगों को पेश आती है जो किराए के घरों में रहते हैं. क्योंकि घर बदलने के बाद बार-बार आधार कार्ड में स्थायी पता बदलना मुश्किल होता है. किरायेदारों की इसी परेशानी को देखते हुए UIDAI ने एक खास सुविधा दी है, जिससे लोग अब घर बैठे ही पता अपडेट कर सकते हैं.

आधार कार्ड की जरूरत अब हर काम के लिए पड़ती है. इसलिए जरूरी है कि आपके आधार कार्ड की सारी डिटेल्स एकदम सही हों. जन्मदिन, नाम, पता वगैरह की जानकारी सही सही भरना बेहद जरूरी है, वर्ना आपके आधार से जुड़े हुए कई काम अटक सकते हैं.

आधार कार्ड में स्थायी पता बदलने के लिए पहले लोगों को आधार सेंटर जाना होता था. यहां पर उन्हें सभी सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स जमा करने होते थे. इसके बाद ही आधार कार्ड में पता बदलने की एप्लीकेशन लग पाती थी. लेकिन अब ये काम घर बैठे ऑनलाइन ही किया जा सकता है. इसके लिए आधार सेंटर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है.

1. सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक साइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं
2. यहां Address Request (Online) पर क्लिक करें.
3. ऐसा करते ही एक नई विंडो खुलेगी. यहां Update Address के विकल्प पर क्लिक करें.
4. फिर आधार कार्ड (Aadhar Card) नंबर डालकर लॉग इन करें.
5. इसके बाद आपको जो भी डिटेल्स मांगी गई है उसे भरें
6. सारी डिटेल्स भरने के बाद Rent Agreement की PDF कॉपी को अपलोड करें
7. प्रोसेस को आगे बढ़ाने पर आपके मोबाइल पर OTP आएगा.
8. OTP को भरने के बाद Submit का बटन दबाएं. बस ऐसा करते ही आपकी Request चली जाएगी. कुछ दिन बाद आपके आधार में पता बदल जाएगा

See also  दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विद्यालय का वार्षिकोत्सव हर्ष व उल्लास के साथ मनाया
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...