Home Breaking News हनुमान जी की पूजा का बना है योग, पंचांग अनुसार जानें शुभ मुहूर्त-नक्षत्र और आज का राहुकाल
Breaking Newsअध्यात्मधर्म-दर्शनलाइफस्टाइल

हनुमान जी की पूजा का बना है योग, पंचांग अनुसार जानें शुभ मुहूर्त-नक्षत्र और आज का राहुकाल

Share
Share

आज मंगलवार को वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है। पूरे दिन उत्तराफाल्गुनी और हस्त नक्षत्र रहेंगे। सूर्योदय सुबह 5.48 बजे एवं सूर्यास्त सायं 7.00 बजे होगा। चन्द्रोदय 3.56 बजे तथा चन्द्रास्त अगले दिन 4.17 बजे होगा।

आज का पंचांग इस प्रकार रहेगा (Aaj ka Panchang)

शक संवत – 1945
विक्रम संवत – 2080
कलि संवत – 5124
मास – वैशाख माह, शुक्ल पक्ष

शुभ-अशुभ मुहूर्त एवं राहुकाल (Aaj ka Rahukaal)

आज दुष्ट मुहूर्त सुबह 8.19 बजे से 9.12 बजे तक रहेगा। कुलिक योग दोपहर 1.38 बजे से 2.31 बजे तक एवं कंटक योग सुबह 6.33 बजे से 7.26 बजे तक रहेगा। कालवेला/ अर्द्धयाम का समय सुबह 8.19 बजे से 9.12 बजे तक रहेगा। यमघण्ट योग सुबह 10.05 बजे से 10.58 बजे तक एवं यमगंड योग सुबह 8.59 बजे से 10.38 बजे तक रहेगा। राहुकाल दोपहर 3.37 बजे से 5.17 बजे तक रहेगा। इस अवधि में कोई भी शुभ कार्य करने से बचें।

आज का चौघड़िया (Aaj ka Choghadiya)

आज सुबह 10.45 बजे से दोपहर 2.03 बजे तक क्रमशः लाभ एवं अमृत का चौघड़िया रहेगा। रात्रि 11.03 बजे से अर्द्धरात्रि बाद 1.45 बजे तक क्रमशः शुभ एवं अमृत का चौघड़िया रहेगा। सुबह 5.48 बजे से सायं 7.41 बजे तक त्रिपुष्कर योग रहेगा। विजय मुहूर्त दोपहर 2.36 बजे से 3.24 बजे तक एवं अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11.58 बजे से 12.50 बजे तक रहेगा। अमृत काल दोपहर 11.58 बजे से 1.40 बजे तक रहेगा। इन शुभ चौघड़ियों एवं मुहूर्त में राहुकाल को टाल कर अन्य सभी प्रकार के शुभ कार्य किए जा सकते हैं।

See also  कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी हयात समेत चार आरोपियों को 14 दिन की जेल, एसआईटी का गठन

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। TodayNewsIndia इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...