Home Breaking News Aaj Ka Panchang: आज का पंचांग, 9 जनवरी 2024, मंगलवार
Breaking Newsअध्यात्मधर्म-दर्शनलाइफस्टाइल

Aaj Ka Panchang: आज का पंचांग, 9 जनवरी 2024, मंगलवार

Share
Share

Aaj Ka Panchang: आज यानी 9 जनवरी 2024 मंगलवार का दिन है. पंचांग के अनुसार आज पौष मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि रहेगी. आज के दिन उत्तर दिशा में शूल रहेगा जिसमें यात्रा वर्जित रहती है. ऐसे में आज का पंचांग पढ़ें और जानें शुभ मुहूर्त का समय.

9 जनवरी 2024 का पंचांग

वारः मंगलवार. विक्रम संवतः 2080. शक संवतः 1945. माह/ पक्ष: पौष मास – कृष्ण पक्ष. तिथि : त्रयोदशी रात्रि 10:24 मिनट तक तत्पश्चात चतुर्दशी रहेगी.चंद्र राशिः वृश्चिक राशि रात्रि 9:10 मिनट तक तत्पश्चात धनु राशि रहेगी. चंद्र नक्षत्रः ज्येष्ठा नक्षत्र रात्रि 09:10 मिनट तक तत्पश्चात मूल नक्षत्र रहेगा. योगः वृद्धि योग रात्रि 12:21 मिनट तक तत्पश्चात ध्रुव योग रहेगा. अभिजित मुहूर्तः प्रातः 11:45 से 12:15 तक. दुष्टमुहूर्तः कोई नहीं.सूर्योदयः प्रातः 7:15. सूर्यास्तः सायं 5:38. राहूकालः दोपहर 3:01 बजे से 4:20 बजे तक. तीज त्योहार: कोई नहीं. भद्राः नहीं है. पंचकः नहीं है.

आज का दिशा शूल

मंगलवार को उत्तर दिशा में दिशा शूल रहता है( यात्रा वर्जित रहती है) यदि यात्रा करना आवश्यक हो तो थोड़ा गुड़ खाकर चौघड़िया मुहूर्त में यात्रा प्रारंभ करें.

आज के चौघड़िया मूहर्त

आज दिन के चौघड़िया मूहर्त- चर चौघड़िया – प्रातः 9:50 से 11 :08 तक. लाभ चौघड़िया – प्रातः 11 :08 से दोपहर 12:26 तक. अमृत चौघड़िया – दोपहर 12:26 से 1:43 तक. शुभ चौघड़िया – दोपहर 3:02 से सायं 4:19 तक.

आज रात्रि के चौघड़िया मूहर्त

लाभ चौघड़िया – रात्रि 7:19 से 9:02 तक. शुभ चौघड़िया – रात्रि 10:44 से 12:26 तक. अमृत चौघड़िया – रात्रि 12:26 से 2:08 तक. चर चौघड़िया – रात्रि 2:08 से 3:50 तक. चौघड़िया मुहूर्त यात्रा के लिए विशेष रूप से शुभ है और अन्य शुभ कार्यों के लिए भी शुभ है .

See also  चहल की तारीफ की RCB की जीत से खुश कोहली ने, बोले...
Share
Related Articles