Home Breaking News Aaj Ka Panchang, 16 March 2025 : आज चैत्र कृष्ण द्वितीया तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
Breaking Newsअध्यात्मधर्म-दर्शन

Aaj Ka Panchang, 16 March 2025 : आज चैत्र कृष्ण द्वितीया तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

Share
Share

Aaj Ka Panchang 16 March 2025: पंचांग देख कर कार्य करने की परंपरा हिंदू धर्म में सनातन काल से चली आ रही है. आज 16 मार्च 2025 को चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि और रविवार है.

आज होली के बाद की भाई दूज का त्योहार मनाया जा रहा है. सनातन धर्म में किसी भी शुभ तिथि पर दान करने का विशेष महत्व है. ऐसे में होली भाई दूज के दिन गरीब लोगों में अन्न और धन समेत आदि चीजों का दान करें. माना जाता है कि इससे भाई-बहन के रिश्तों में मिठास बढ़ती है. शुभ फल की प्राप्ति होती है.

अगर आपके बने बनाए काम अक्सर बिगड़ जाते हैं तो रविवार के दिन घर में सुबह-शाम कपूर जरूर जलाएं. घर में दोनों समय कपूर की आरती करने से घर का वातावरण शुद्ध रहता है. इतना ही नहीं इससे नकारात्मक शक्तियां भी घर से दूर भागती हैं. कपूर जलाने से घर में सुख-शांति बनी रहती है.

आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 16 March 2025), राहुकाल (Aaj Ka Rahu kaal), शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi)

आज का पंचांग, 16 मार्च 2025 (Panchang 16 March 2025)

तिथि द्वितीया (15 मार्च 2025, दोपहर 2.33 – 16 मार्च 2025, शाम 4.58)
पक्ष कृष्ण
वार रविवार
नक्षत्र हस्त
योग वृद्धि, अमृत सिद्धि, सर्वार्थ सिद्धि, द्विपुष्कर योग
राहुकाल शाम 4.58 – शाम 6.28
सूर्योदय सुबह 6.29 – शाम 6.28
चंद्रोदय रात 8.21 – सुबह 7.22, 17 मार्च
दिशा शूल पूर्व
चंद्र राशि कन्या
सूर्य राशि मीन
See also  शनिवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

शुभ मुहूर्त, 16 मार्च 2025 (Shubh Muhurat 16 March 2025)

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5.13 – सुबह 06.01
अभिजित मुहूर्त दोपहर 12.05 – दोपहर 12.53
गोधूलि मुहूर्त शाम 6.24 – शाम 6.49
विजय मुहूर्त दोपहर 2.28 – दोपहर 3.16
निशिता काल मुहूर्त रात 12.04 – प्रात: 12.52, 17 मार्च

16 मार्च 2025 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – दोपहर 12.28 – दोपहर 1.58
  • आडल योग – सुबह 6.28 – सुबह 11.45
  • विडाल योग – सुबह 11.45 – सुबह 6.27, 17 मार्च
  • गुलिक काल – दोपहर 3.28 – शाम 4.58
  • भद्रा काल – सुबह 6.14 – सुबह 6.27, 17 मार्च
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...