Home Breaking News Aaj Ka Panchang 21 August 2024: भाद्रपद द्वितीया तिथि पर क्या रहेगा पूजा का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय, यहां जानें पूरा पंचांग
Breaking Newsअध्यात्मधर्म-दर्शन

Aaj Ka Panchang 21 August 2024: भाद्रपद द्वितीया तिथि पर क्या रहेगा पूजा का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय, यहां जानें पूरा पंचांग

Share
Aaj Ka Panchang
Share

Aaj Ka Panchang 21 August 2024: हिंदू धर्म में किसी भी काम को शुभ दिन, शुभ तिथि, शुभ मुहूर्त देखकर शुरू किया जाता है. इन सबके बारे में जानने के लिए पंचांग की जरूरत पड़ती है. जिसकी मदद से आप आने वाले दिनों के शुभ और अशुभ समय के साथ सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय, चन्द्रास्त, ग्रह, नक्षत्र आदि के बारे में सारी जानकारी ले सकें. आइए इस पंचांग की मदद से आज 21 अगस्त 2024, दिन बुधवार के उस समय की जानकारी लेते हैं. जिसमें आपके काम बिना परेशानी के पूरे हो सकते हैं.

21 अगस्त 2024 का पंचांग

वारः बुधवार

विक्रम संवतः 2081

शक संवतः 1946

माह/पक्ष: भाद्रपद मास – कृष्ण पक्ष

तिथि : द्वितीया शाम 05 बजकर 06 मिनट तक तत्पश्चात तृतीया रहेगी.

चंद्र राशिः कुंभ राशि शाम 7 बजकर 11 मिनट तक तत्पश्चात मीन राशि रहेगी.

चंद्र नक्षत्रः पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र रहेगा.

योगः सुकर्मा योग शाम 04 बजकर 59 मिनट तक तत्पश्चात धृति योग रहेगा.

अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11 बजकर 45 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगा.

दुष्टमूहर्त : कोई नहीं

सूर्योदयः सुबह 5 बजकर 57 मिनट पर होगा.

सूर्यास्तः शाम 6 बजकर 48 मिनट पर होगा.

राहूकालः 12 बजकर 22 मिनट से 1 बजकर 59 मिनिट तक रहेगा.

तीज त्योहारः कोई नहीं ,

भद्राः नहीं है.

पंचकः चल रहे है.

आज का दिशाशूल

बुधवार को उत्तर दिशा में दिशा शूल रहता है इसमें यात्रा वर्जित रहती है यदि यात्रा करना आवश्यक हो तो यात्रा प्रारम्भ करने से पहले पांच कदम उल्टे विपरीत दिशा में चले, इसके उपरान्त ही यात्रा प्रारम्भ करें, इन चौघड़िया मुहर्तो में यात्रा हरा धनिया अथवा ( सफेद ) तिल खाकर आरंभ कर सकते है.

See also  बिकिनी में स्विमिंग करती दिखी थीं कियारा आडवाणी, ऐक्ट्रेस की थ्रोबैक तस्वीर हुई वायरल

आज के चौघड़िया मूहर्त

  • लाभ चौघड़िया – सुबह 5 बजकर 55 मिनट से 7 बजकर 32 मिनट तक
  • अमृत चौघड़िया – सुबह 7 बजकर 32 मिनट से 9 बजकर 09 मिनट तक
  • शुभ चौघड़िया – सुबह 10 बजकर 45 मिनट से दोपहर 12 बजकर 21 मिनट तक
  • चर चौघड़िया – दोपहर 3 बजकर 35 मिनट से शाम 5 बजकर 12 मिनट तक
  • लाभ चौघड़िया – शाम 5 बजकर 12 मिनट से 6 बजकर 48 मिनट तक

रात्रि के चौघड़िया

  • शुभ चौघड़िया – रात 8 बजकर 12 मिनट से 9 बजकर 36 मिनट तक
  • अमृत चौघड़िया – रात 9 बजकर 36 मिनट से 10 बजकर 58 मिनट तक
  • चर चौघड़िया – रात 10 बजकर 58 मिनट से 12 बजकर 22 मिनट तक
  • लाभ चौघड़िया – रात 3 बजकर 10 मिनट से सुबह 4 बजकर 33 मिनट तक

चौघड़िया मुहूर्त यात्रा के लिए विशेष रूप से शुभ है और अन्य शुभ कार्यों के लिए भी शुभ है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...