आज का पंचांग 29 जनवरी 2024ः सकट चौथ का व्रत रखा जाएगा. सकट चौथ व्रत के दिन माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, शोभन योग, बव करण, सोमवार दिन और दिशाशूल पूर्व का है. सकट चौथ की पूजा शोभन योग में होगी. सुबह में गणेश जी की पूजा होगी और रात के समय में चंद्रमा की पूजा करके अर्घ्य दिया जाएगा. माताएं सकट चौथ का निर्जला व्रत रखती हैं, ताकि उनकी संतान सुखी और सुरक्षित रहे. पूजा के समय सकट चौथ की व्रत कथा पढ़ना न भूलें. यह कथा पढ़ने से व्रत का महत्व पता चलता है. सकट चौथ का चंद्रमा रात के देर से निकलता है, उसे अर्घ्य देने के बाद ही पारण करके व्रत को पूरा किया जाता है.
सकट चौथ वाले दिन सोमवर का व्रत भी है. इस दिन व्रत रखकर शिव जी की पूजा करते हैं. सकट चौथ पर शिव और गणेश जी दोनों की कृपा प्राप्त कर सकते हैं. सकट चौथ को आप शिव और चंद्रमा की पूजा से अपनी कुंडली का चंद्र दोष भी दूर कर सकते हैं. भगवान शिव की पूजा करने से चंद्रमा के दोष दूर होते हैं. सोमवार के दिन चावल, सफेद वस्त्र, दूध, खीर, मोती आदि का दान करना चाहिए. चंद्रमा के बीज मंत्र का जाप करने से भी लाभ होगा. वैदिक पंचांग की मदद से जानते हैं सकट चौथ का शुभ योग, शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, चंद्रोदय, सूर्यास्त, चंद्रास्त, अशुभ समय और राहुकाल के बारे में.
29 जनवरी 2024 का पंचांग
आज की तिथि- माघ कृष्ण चतुर्थी
आज नक्षत्र- पूर्वाफाल्गुनी 06ः57 पीएम तक, फिर उत्तराफाल्गुनी
आज का करण- बव 07ः31 पीएम तक, फिर बालव
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का योग- शोभन 09ः44 एएम तक, फिर अतिगंड
आज का दिन- सोमवार
चंद्र राशि- सिंह
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 07ः11 एएम
सूर्यास्त- 05ः57 पीएम
चन्द्रोदय- 09ः10 पीएम
चन्द्रास्त- 09ः20 एएम
शुभ मुहूर्त- 12ः13 पीएम से 12ः56 पीएम तक
ब्रह्म मुहूर्त- 05ः25 एएम से 06ः18 एएम तक
अशुभ समय
राहु काल – 08ः32 एएम से 09ः53 एएम तक
गुलिक काल – 01ः55 पीएम से 03ः16 एएम तक
दिशाशूल – पूर्व
शिववास – कैलाश पर