Home Breaking News Aaj Ka Panchang, 5 January 2025 : आज पौष शुक्ल षष्ठी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त कब से कब तक रहेगा
Breaking Newsअध्यात्मधर्म-दर्शनलाइफस्टाइल

Aaj Ka Panchang, 5 January 2025 : आज पौष शुक्ल षष्ठी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त कब से कब तक रहेगा

Share
Share

Aaj Ka Panchang: आज 5 जनवरी 2025 को पौष माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि और रविवार है. पौष माह में रविवार के दिन व्रत करना शुभ होता है. इसके प्रभाव से सूर्य देव की कृपा मिलती है, सम्माम में वृद्धि और रोग-दोष दूर होते हैं. इसे पोसिया रविवार भी कहते हैं. पौष माह के हर रविवार को तांबे के बर्तन में शुद्ध जल, लाल चंदन और लाल रंग के फूल डालकर सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए तथा विष्णवे नम: मंत्र का जाप करना चाहिए, आदित्य स्तोत्र का पाठ करें.

रविवार को घर से बाहर निकलने से पहले माथे पर लाल चंदन का तिलक करना चाहिए. मान्यता है इससे कार्यों में सफलता मिलती है. साथ ही लाल रंग के कपड़े भी पहनें.

आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 5 january 2025), राहुकाल (Aaj Ka Rahu kaal), शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi).

आज का पंचांग, 5 जनवरी 2025 (Calendar 5 January 2025)

तिथि षष्ठी (4 जनवरी 2025, रात 10.00 – 5 जनवरी 2025, रात 08.15 )
पक्ष शुक्ल
वार रविवार
नक्षत्र पूर्व भाद्रपद
योग व्यतीपात, वरीयान, त्रिपुष्कर, रवि, सर्वार्थ सिद्धि योग
राहुकाल शाम 4.21 – शाम 5.39
सूर्योदय सुबह 7.08 – शाम 05.27
चंद्रोदय सुबह 11.01- रात 11.15, 6 जनवरी 2025
दिशा शूल पश्चिम
चंद्र राशि कुंभ
सूर्य राशि धनु

शुभ मुहूर्त, 5 जनवरी 2025 (Shubh Muhurat)

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04.46 – सुबह 05.37
अभिजित मुहूर्त दोपहर 12.05 – दोपहर 12.45
गोधूलि मुहूर्त शाम 05.28 – शाम 05.55
विजय मुहूर्त दोपहर 01.59 – दोपहर 02.44
अजय काल मुहूर्त दोपहर 12.39 – दोपहर 2.11
निशिता काल मुहूर्त रात 11.57 – प्रात: 12.52, 6 जनवरी
See also  रूसी राष्‍ट्रपत‍ि पुतिन ने PM मोदी को बोला Thank You, कहा- SCO सदस्‍य देशों के साथ संबंधों को रखेंगे मजबूत

5 जनवरी 2025 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – दोपहर 1.44 –  दोपहर 3.01 – शाम 4.19
  • आडल योग – सुबह 7.15 – रात 8.18
  • गुलिक काल -दोपहर 3.03 – शाम 4.21
  • विडाल योग – सुबह 7.15 – रात 9.23
  • पंचक – पूरे दिन
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सम्मान पत्र व मेंडल पाकर खिले छात्र छात्राओं के चेहरे

एकाग्रचित होकर अपने विषयों पर करें अध्ययन-नरेंद्र कुमार मुंगड़ाबादशाहपुर। न्यू शक्ति कॉलेज...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सीजनल अफेक्टिव डिसऑर्डर से मानसिक स्वास्थ्य पर असर

-कम धूप के संपर्क में रहने से विटामिन डी का गिर रहा...