Home Breaking News आमिर और फिरासत बंदी:उत्तरायणी थूक जिहाद वीडियो पर मुख्यमंत्री धामी की मंच से चेतावनी
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

आमिर और फिरासत बंदी:उत्तरायणी थूक जिहाद वीडियो पर मुख्यमंत्री धामी की मंच से चेतावनी

Share
Share

पिथौरागढ़/देहरादूनः बागेश्वर के उत्तरायणी मेले में तंदूरी रोटियों को अशुद्ध करने के मामले में बागेश्वर पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने दोनों युवकों की पहचान यूपी निवासी के रूप में की है. दोनों युवक विशेष समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. मसूरी में चाय के बाद बागेश्वर में तंदूरी रोटी का उत्तराखंड में मामला सामने आया है. वहीं सीएम धामी ने मामले पर कड़े शब्दों में चेतावनीदी है.

उत्तराखंड निकाय चुनाव के तहत सीएम धामी शनिवार को पिथौरागढ़ में थे. इस दौरान उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. संबोधन में उन्होंने अपने कार्यकाल के योजनाओं और कार्यों का बखान करते हुए बागेश्वर के वीडियो का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा,

‘मैंने बागेश्वर का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखा, आपने भी देखा होगा. ‘…जिहाद’ जैसी घृणित मानसिकता के खिलाफ भी हमने कठोर कार्रवाई की है कि देवभूमि के अंदर आने वाले हर व्यक्ति को यहां की स्वच्छता का अहसास होना चाहिए, यहां की शुद्धता का अहसास होना चाहिए. ये देवभूमि है, ये पवित्र भूमि है. हम यहां पर किसी भी प्रकार के घृणित कार्यों को कतई सहन नहीं कर सकते. उनके खिलाफ हम कठोई कार्रवाई कर रहे हैं. और भविष्य में भी कठोर कार्रवाई करेंगे’.

गौर है कि बागेश्वर पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में आमिर उम्र 30 वर्ष निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश और फिरासत उम्र 25 वर्ष निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपियों के खिलाफ 196(1)/274/299 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

See also  फरार नहीं हैं रिया चक्रवर्ती , नहीं मिला बिहार पुलिस का नोटिस या समन- वकील
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...