Home Breaking News आमिर बना अमित… शुभांगी से करना चाहता था दूसरी शादी, पहली पत्नी गुलअफशा की एंट्री से मचा हंगामा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

आमिर बना अमित… शुभांगी से करना चाहता था दूसरी शादी, पहली पत्नी गुलअफशा की एंट्री से मचा हंगामा

Share
Share

मुरादाबाद। हिंदू युवती से शादी करने के लिए मुगलपुरा के प्रिंस रोड निवासी आमिर अली ने अपना नाम अमित माहेश्वरी रख लिया था। साथ ही दावा किया था कि उसने हिंंदू धर्म अपना लिया है। इसके बाद जिलाधिकारी को पत्र भेजकर सुरक्षा की मांग की। पुलिस की जांच में पता चला कि आमिर उर्फ अमित माहेश्वरी विवाहित है और एक बेटी भी है। शहर के कालेज में पढ़ाई करने वाली कासगंज की युवती से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा है। मामले की जानकारी होने पर युवक की पत्नी ने युवती पर पति को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया। इसके बाद बुधवार को पीड़ित पत्नी की तहरीर पर आमिर सहित उसके सात स्वजन पर दहेज उत्पीड़न की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।

आम‍िर ने डीएम को पत्र ल‍िखकर दी थी जानकारी 

आरोपी आमिर ने तीन जुलाई 2023 को जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मतांतरण कर अपना नाम अमित माहेश्वरी करने की जानकारी दी थी। इसके बाद उसने सुरक्षा की मांग की। उसने पत्र में लिखा था कि वह हिंदू धर्म में आस्था रखता है, इसलिए इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया है।

आज का पंचांग, 13 July 2023: आज है कामिका एकादशी, नोट करें दिन के शुभ-अशुभ मुहूर्त और पढ़ें पूरा पंचांग

जांच में सामने आई ये बात

डीएम के आदेश पर पुलिस जांच को उसके घर पहुंची। पता चला कि वह शादीशुदा है। उसकी पत्नी गुलफ्शां ने पुलिस को बताया कि उनके पांच माह की एक बेटी भी है। जांच में हिंदू युवती से शादी करने के लिए ही उसके मतांतरण करने की बात सामने आई। आमिर उर्फ अमित वर्तमान में दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में सेल्स एग्जीक्यूटिव की नौकरी कर रहा है।

See also  युवती ने अपने चचेरे भाई पर ही लगाया रेप का फर्जी आरोप, सच्चाई आई सामने

आम‍िर की पत्नी ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप

एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि आरोपित की पत्नी गुलफ्शां ने मुगलपुरा थाने में तहरीर देकर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस मामले में आरोपी आमिर अली, उसके पिता सैय्यद आरिफ अली, मां हमीदा बी, बहन लुबना परवीन, उजमा परवीन और जीजा इमरान अली के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, धोखाधड़ी, मारपीट के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मुगलपुरा थाना प्रभारी अमित तोमर ने बताया कि पूरे मामले की जांच करके साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आमिर ने बंद किया फोन, परिवार से भी संपर्क नहीं

आरोपी आमिर अली ने प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया है। इस पहले भी वह किसी का कॉल नहीं उठा रहा था। वहीं परिवार के लोगों भी इस मामले में कुछ नहीं बोल रहे हैं। जबकि पीड़ित पत्नी ने इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

Share
Related Articles