नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान हाल ही में अपनी शूटिंग पर वापस लौटे हैं। इन दिनों अभिनेता लद्दाख में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म के मेकर्स पर ये आरोप लगा कि उन्होंने एक गांव में शूटिंग और गंदगी वहीं छोड़कर चले गए। दरअसल हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो शेयर किया था। ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में लद्दाख के वाखा गांव का नजारा दिख रहा है। इस वीडियो को देखर पता चलता है कि ये गांव बुरी तरह से प्रदूषित किया गया है। वीडियो में गाड़ियों से होने वाला प्रदूषण, प्लास्टिक की बॉटलें, कचरा और अन्य सामान इधर- उधर फेंका गया है।
इस वीडियो के साथ लिखा गया, ‘ये तोहफा है बॉलीवुड स्टार आमिर खान की आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की तरफ से लद्दाख के वाखा ग्रामीणों के लिए। आमिर खान खुद सत्यमेव जयते में पर्यावरण की सफाई के बारे में बड़ी-बड़ी बात करते हैं, लेकिन जब खुद की बात आती है तो ऐसा ही होता है।’ सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमककर वायरल हो रहा है। ऐसे में मेकर्स ने भी अब इस मामले पर अपनी सफाई दी है।
आमिर ख़ान प्रोडक्शन्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने इन आरोपों का खंडन किया और इन्हें महज़ अफवाह बताया है। अपने पोस्ट में प्रोडक्शन हाउस ने लिखा, ‘To Whomsoever it may Concern…. एकेपी इस मामले पर अपनी सफाई देना चाहता और बताना चाहता है कि एक कंपनी के तौर पर शूटिंग स्पेस में हम सफाई के नियमों सख्ती से पालन करते हैं। हमारे पास इसके लिए एक टीम है जो इस बात का ध्यान रखती है कि लोकेशन सफाई का पूरा ध्यान रखती है’।
- 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग के दौरान
- Aamir Khan की टीम से हो गई बड़ी गलती
- breaking news
- breaking news in hindi
- current news
- daily news
- google news
- hindi news
- hindi samachar
- latest news
- latest news in hindi
- national news
- news
- news headlines
- news today
- news update
- online hindi news
- today news live
- लद्दाख में फैलाई गंदगी