Home Breaking News आमिर खान की 25 साल की बेटी आयरा खान ने किया डेट नाइट, बॉयफ्रेंड संग बेडरूम में हुईं कोजी
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

आमिर खान की 25 साल की बेटी आयरा खान ने किया डेट नाइट, बॉयफ्रेंड संग बेडरूम में हुईं कोजी

Share
Share

नई दिल्ली। आमिर खान की बेटी आइरा खान ने बॉलीवुड में अब तक एंट्री तो नहीं की है पर सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं। इंस्टाग्राम पर आइरा की फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त कि लोग उनकी तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। बॉयफ्रेंड के साथ इनकी तस्वीरें ताबड़तोड़ वायरल होती हैं। हाल ही में आइरा ने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखर के साथ अपनी डेट नाइट की कोजी तस्वीरें शेयर कीं, ये देखकर तो फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा।

आइरा ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘डेट नाइट’। अपनी फोटो में आइरा ने पिंक कलर का बाथरोब पहना हुआ तो वहीं नूपुर ग्रे कलर के बाथरोब में नजर आए। दोनों ने बड़े प्यार से एक दूसरे को हग करते हुए तस्वीर शेयर की है। इसके साथ रेड हार्ट इमोजी इनके दिल की दास्तां बयां कह रहा है।

इस बीच, आइरा और नूपुर ने हाल ही में दो साल साथ रहने का जश्न मनाया। स्टार किड ने नूपुर के साथ पूल में क्लिक की गई फोटोज शेयर करते हुए एक प्यारा से नोट शेयर किया। उनकी पोस्ट में लिखा था, ‘सच में दो साल हो गए हैं, लेकिन ऐसा महसूस होता है कि यह हमेशा से ऐसा ही था। मैं तुमसे प्यार करती हूं। सच में और सच में मैं प्यार करने में सक्षम हूं, हर चीज के लिए ..’ तो वहीं दूसरी तरफ नूपुर ने एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘ऑलवेज टू-गेदर’।

बता दें कि आइरा ने अपना बर्थडे फैमिली के साथ पूल साइड सेलिब्रेट किया था। इस दौरान उन्होंने बिकिनी पहनी थी जिसे लेकर काफी हंगामा हुआ था। सोशल मीडिया पर लोग आमिर खान को जबरदस्त ट्रोल कर रहे थे ये कहते हुए कि बेटी बर्थडे बिकिनी पहन कर मनाती है, ये कैसे संस्कार दिए हैं उसे।

See also  अनन्या पांडे को एनसीबी का समन, आज तीसरी बार अभिनेत्री से होगी पूछताछ
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...