Home Breaking News Aamna Sharif ने कॉलेज में ही शुरू कर दी थी मॉडलिंग, जानिए किसको डेट कर चुकी हैं एक्ट्रेस
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

Aamna Sharif ने कॉलेज में ही शुरू कर दी थी मॉडलिंग, जानिए किसको डेट कर चुकी हैं एक्ट्रेस

Share
Share

एक्ट्रेस आमना शरीफ (Aamna Sharif) 16 जुलाई को अपना 39 वां जन्मदिन मना रही हैं. आमना आखिरी बार कसौटी जिंदगी की (Kasauti Zindagi Ki) में कोमोलिका के किरदार में नजर आई थीं. आमना ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘कहीं तो होगा’ से की थी. इसमें उन्होंने कशिश का किरदार निभाकर सुर्खियां बटोरी थी. ऐसे में आज उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं कुछ खास बातें.Also

मॉडलिंग करियर से शुरु किया सफर

आमना शरीफ ने कॉलेज के दिनों से ही काम करना शुरु कर दिया था. आमना शरीफ 90 के दशक में कई सुपरहिट एलबम्स में नजर आईं. वह कुमार सानू के ‘दिल का आलम’, फाल्गुनी पाठक की ‘ये किसने जादू किया’ और अभिजीत भट्टाचार्य के म्यूजिक वीडियो ‘चलने लगीं हैं हवाएं’ में नजर आई थीं . इसके अलावा उन्होंने कई सारे विज्ञापन में भी काम किया.

राजीव खंडेलवाल से जुड़ा नाम

आमना टीवी एक्टर राजीव खंडेलवाल के साथ अफेयर रहा. ‘कहीं तो होगा’ शो में आमना ने राजीव खंडेलवाल के साथ स्क्रीन शेयर की थी. ये रिलेशनशिप करीब 3 साल चला. इस रिलेशनशिप के टूटने की वजह आमना का एक्टर आफताब शिवदसानी से अफेयर बताया जाता है.

आमना से बेहद प्यार करते थे आफताब

टीवी इंडस्ट्री में मशहूर होने के बाद आमना शरीफ (Aamna Sharif) ने 2009 में फिल्म आलू चाट से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में वह आफताब के अपोजिट नजर आईं. फिल्म के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और आफताब, आमना से प्यार करने लगे थे. पर यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला और इस रिश्ते में दरार आ गई.

See also  एसएससी स्किल टेस्ट से छात्रा समेत नौ गिरफ्तार

ब्वॉयफ्रेंड अमित कपूर से की शादी

अगर आमना (Aamna Sharif) की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड और निर्माता अमित कपूर से साल 2013 में शादी कर ली. दोनों ने एक साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. आमना 2015 में एक बेबी ब्वॉय को जन्म दिया. आमना (Aamna Sharif) के बेटे का नाम आर्यन कपूर है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...