नई दिल्ली। साक्षी हत्यााकंड ने दिल्ली के साथ-साथ पूरे देश को हिला के रख दिया है। इस केस को लेकर अरविंद केजरीवाल सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सीएम केजरीवाल ने साक्षी के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने का फैसला किया है। सीएम केजरीवाल ने साहयता राशि की फाइल एलजी को भेज दी है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि उनकी सरकार साक्षी के परिवार की हर तरह से सहायता करेगी।
नोएडा में बदमाशों के हौसले बुलंद, कैब चालक से हथियार के बल पर लूटी कार
साक्षी हत्याकांड को लेकर सांसद व दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी उपराज्यपाल से एक विशेष मांग की है। मनोज तिवारी ने उपराज्यपाल से लड़कियों के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामलों में न्याय दिलाने के वकीलों की विशेष टीम बनाने की मांग की है।
साथ ही तिवारी ने कहा कि अपनी धार्मिक पहचान बदलकर हिंदू लड़कियों के साथ मित्रता कर बाद में उसकी हत्या करने की घटनाएं एक साजिश का हिस्सा है, जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।