Home Breaking News ईडी के सवालों पर चुप्पी साधे रहे अब्दुल्ला आजम, दूसरे दिन साढ़े छह घंटे तक ईडी अफसरों ने की पूछताछ
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

ईडी के सवालों पर चुप्पी साधे रहे अब्दुल्ला आजम, दूसरे दिन साढ़े छह घंटे तक ईडी अफसरों ने की पूछताछ

Share
Share

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री मो. आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को भी लंबी पूछताछ की। बुधवार को छह घंटे पूछताछ के बाद गुरुवार को भी उनसे करीब साढ़े छह घंटे पूछताछ हुई। ईडी ने उनसे जौहर विश्वविद्यालय के नाम पर पैसा जुटाने और लेन-देन की गई धनराशि को लेकर कई साक्ष्य मांगे हैं। अब्दुल्ला को सोमवार को फिर ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है।

दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय रामपुर के जौहर विश्वविद्यालय के मामले में आजम के खिलाफ अगस्त 2019 में प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चुका है। इसी मामले में ईडी ने आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम व पत्नी तजीन फात्मा को नोटिस जारी कर 15 जुलाई से पहले राजधानी स्थित आंचलिक कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था।

बुधवार को पूछताछ के बाद गुरुवार को भी ईडी के अफसरों ने अब्दुल्ला आजम से सुबह करीब साढ़े नौ बजे से शाम चार बजे तक पूछताछ की। इस दौरान अफसरों ने जौहर विश्वविद्यालय के नाम पर फंड जुटाने और ट्रांसफर किए गए रुपयों को लेकर कई प्रश्न किए। ईडी ने अब्दुल्ला को सोमवार को फिर दफ्तर में आने के निर्देश दिए हैं।

आजम की पत्नी आज हो सकती हैं पेश : आजम खां की पत्नी तजीन फात्मा शुक्रवार को ईडी दफ्तर में पेश हो सकती हैं। ईडी ने तजीन व अब्दुल्ला को अलग-अलग आने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत पहले अब्दुल्ला से ईडी दो दिन पूछताछ कर चुका है और अब तजीन से पूछताछ की जाएगी।

See also  भगोड़ा घोषित करने की कार्यवाही से घबराया मेहुल चोकसी, बॉम्बे हाई कोर्ट का खटखटाया दरवाजा

यह है पूरा मामला : बता दें कि ईडी सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां की आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच कर रहा है। इसी कड़ी में पहले आजम खां से सीतापुर में जेल में पूछताछ हो चुकी है। इसके बाद उनके पुत्र अब्दुल्ला और पत्नी तंजीन को पूछताछ के लिए तलब किया गया है। जिन लोगों ने जौहर ट्रस्ट के लिए फंड दिए हैं, उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।

Share
Related Articles