Home Breaking News बेटी अराध्या बच्चन की बर्थडे पार्टी का अभिषेक बच्चन नहीं थे हिस्सा! ऐश्वर्या राय ने शेयर की तस्वीरें तो लोगों ने दिया रिएक्शन
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

बेटी अराध्या बच्चन की बर्थडे पार्टी का अभिषेक बच्चन नहीं थे हिस्सा! ऐश्वर्या राय ने शेयर की तस्वीरें तो लोगों ने दिया रिएक्शन

Share
Share

हैदराबाद: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने 21 नवंबर को अपने दिवंगत पिता कृष्णराज राय बर्थ एनिवर्सरी मना रही हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस अपनी मां वृंदा राय और बेटी आराध्या दोनों साथ हैं. वहीं, तलाक के अफवाहों के बीच अभिषेक बच्चन, जो वर्तमान में शूजित सरकार की आगामी फिल्म आई वांट टू टॉक का प्रचार कर रहे हैं, जुहू मूवी थिएटर में देखे गए.

बीते बुधवार रात (20 नवंबर) को ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर खास फैमिली फोटो शेयर की. इस पोस्ट के जरिए मिस वर्ल्ड 1994 ने अपने स्वर्गीय पिता कृष्णराज राय और बेटी आराध्या को बर्थडे विश किया है. बता दें, ऐश्वर्या राय बच्चन ने 16 नवंबर को अपनी बेटी का जन्मदिन मनाया था. लगभग 5 दिनों के बाद, एक्ट्रेस ने अपनी बेटी को बर्थडे विश किया है. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘मेरे लाइफ के इंटर्नल लव डैडी-अज्जा और मेरी प्यारी आराध्या को हैप्पी बर्थडे. मेरा दिल… मेरी आत्मा… हमेशा और उससे परे’.

पोस्ट की पहली तस्वीर के लिए ऐश्वर्या ने अपनी बेटी और पिता की खूबसूरत पल को चुना है. इस तस्वीर में आराध्या अपने नाना के आगे सिर झुका कर उन्हें नमन करती नजर आ रही हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में ऐश्वर्या आंख बंद कर अपने पिता के फोटो के आगे उन्हें याद करती दिखीं. तीसरी तस्वीर में ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या और पिता के साथ सेल्फी क्लिक करती दिखी. चौथी तस्वीर में ऐश्वर्या, आराध्या, मां नंदा को एक फ्रेम में देखा जा सकता है.

अगले स्लाइड की तस्वीरें काफी खास है. इन तस्वीरों में ऐश्वर्या ने अपनी प्रिंसेस की अनसीन तस्वीरें पोस्ट की है, जिसमें आराध्या के नन्हे हाथों की झलक दिखाई गई. एक तस्वीर में एक बैलून दिखाया है, जो आराध्या के किशोरावस्था का प्रमाण देता है. आखिरी फोटो में मां-बेटी को पार्टी एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है.

See also  यमुना एक्सप्रेसवे पर महंगा होगा व्यावसायिक सफर, जानिए- नए रेट

वहीं, अभिषेक बच्चन की बात करें तो एक्टर इन दिनों शूजित सरकार की आगामी फिल्म आई वांट टू टॉक के प्रमोशन में व्यस्त है. बीती रात एक्टर को मुंबई शहर के एक थिएटर से बाहर निकलते हुए देखा गया. नेवी ब्लू कलर के सूट में अभिषेक बच्चन काफी हैंडसम लग रहे थे. उनकी दाढ़ी और मूंछें उनके लुक पर काफी सूट कर रहा था.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...