दनकौर: दनकौर क्षेत्र के जुनेदपुर गांव निवासी पहलवान अभिषेक नागर ने हाल ही में मुजफ्फरनगर के बुढाना ब्लॉक में हुई राज्य कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर क्षेत्र एवं जनपद का नाम रोशन किया। अभिषेक नागर के द्वारा 97 किलो भार में गोल्ड मेडल जीतने एवं अपने गांव पहुंचने पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के जिला अध्यक्ष चौधरी प्रेम प्रधान के नेतृत्व में उनके आवास पर पहुंचकर सम्मानित किया।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि हाल ही में मुजफ्फरनगर के बुढाना ब्लॉक में राज्य कुश्ती प्रतियोगिता में क्षेत्र के जुनेदपुर गांव निवासी अभिषेक नागर ने 97 किलो भार की कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र एवं जनपद का नाम रोशन किया है चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि आज अभिषेक नागर को गांव में पहुंचने पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन एवं ग्रामीणों के द्वारा फूल माला,पगड़ी एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया है उन्होंने बताया कि गोल्ड मेडल जीतने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। राज्य स्तर की कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतने पर अभिषेक नागर का चयन राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में हो गया है अभिषेक नागर 29 मार्च से 31 मार्च के बीच बिहार के पटना में होने वाली राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
इस दौरान- रतन सिंह, राजू हवलदार, सुबोध पहलवान, समय वीर सिंह, जिले सिंह, जयवीर पहलवान, कुलदीप नागर, सतीश नागर, मटोल पहलवान, सरवन नागर, जितेंद्र नागर, आदि लोग मौजूद रहे