Home Breaking News उत्‍तराखंड के सबसे बड़े डिग्री कॉलेज में 14 साल में पहली बार एबीवीपी की हार, आर्यन संगठन का बना अध्‍यक्ष
Breaking Newsउत्तराखंडराजनीतिराज्‍य

उत्‍तराखंड के सबसे बड़े डिग्री कॉलेज में 14 साल में पहली बार एबीवीपी की हार, आर्यन संगठन का बना अध्‍यक्ष

Share
Share

उत्तराखंड में मंगलवार को छात्र संघ के चुनाव संपन्न हुए, साथ ही चुनाव के नतीजे भी घोषित कर दिए गए. चुनावी परिणाम में प्रदेश की राजनीति के अड्डे से जाने जाना वाला डीएवी पीजी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) को झटका लगा है. यहां एनएसआईयू से बागी हुए सिद्धार्थ अग्रवाल ने एबीवीपी के प्रत्याशी की शिकस्त दी है.

प्रदेश के राजकीय और अशासकीय महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न हुए. शाम को चुनावी नतीजे आए. प्रदेश की राजधानी देहरादून स्थित डीएवी पीजी महाविद्यालय के चुनावी नतीजों ने सभी चौंका दिया. यहां नेशनल स्टूडेंट्स यूनिट ऑफ इंडिया(एनएसयूआई) से बागी प्रत्याशी सिद्धार्थ अग्रवाल ने जीत हासिल की है. सिद्धार्थ ने एबीवीपी के यशवंत सिंह पंवार को 182 वोटों से पराजित किया. आर्यन छात्र संगठन से चुनाव लड़ने उतरे सिध्दार्थ अग्रवाल को 1313 वोट मिले वहीं, यशवंत सिंह पंवार को 1131 वोट पड़े. एनएसयूआई के प्रत्याशी राहुल जग्गी को 375 ही वोट मिल सके.

डीएवी पीजी कॉलेज का प्रदेश की राजनीति में है अहम रोल

प्रदेश की राजनीति में देहरादून का डीएवी पीजी कॉलेज अहम रोल रखता है. यह कॉलेज प्रदेश के सबसे बड़े महाविद्यालयों में पहले स्थान पर आता है. यहां होने वाले छात्रसंघ चुनाव पर प्रदेश की राजनितिक हस्तियों की नजर रहती है. यहां से छात्रसंघ का चुनाव लड़ने वाले छात्र उत्तराखंड की राजनीति में उच्च स्थान पर पहुंच चुके हैं. डीएवी पीजी कॉलेज में छात्र नेता रहे कई लोग सीएम के साथ-साथ विधायक और मंत्री के पद तक काबिज रहे हैं.

मतदान के दौरान पुलिस को करना पड़ा था लाठीचार्ज

See also  कुख्यात बदमाश रणदीप भाटी गैंग के खिलाफ पुलिस ने की सबसे बड़ी कार्रवाई

मतदान के वक्त डीएवी कॉलेज में एबीवीपी और आर्यन संगठन के छात्र आपस भिड़ गए थे. दोनों के बीच विवाद फर्जी आईकार्ड को लेकर हुआ था. फर्जी आईकार्ड बांटने का आरोप लगाते दोनों गुटों के छात्रों के बीच जमकर लात-घुसे चले थे. स्थिति को संभालने के लिए पुलिस लाठीचार्ज करना पड़ा था.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...