Home Breaking News आयुर्वेद के अनुसार भूलकर भी ना करें इन चीज़ों के साथ दवाओं का सेवन, बन जाती हैं जहर के समान
Breaking Newsलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

आयुर्वेद के अनुसार भूलकर भी ना करें इन चीज़ों के साथ दवाओं का सेवन, बन जाती हैं जहर के समान

Share
Share

नई दिल्ली। बीमार होने पर डॉक्टर ज्यादा से ज्यादा लिक्विड्स, जैसे- दूध, दही, छाछ और कई बार चाय-कॉफी पीने की भी सलाह देते हैं लेकिन अगर आप इन ड्रिंक्स के साथ ही दवाईयां खा लेते हैं तो ये बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं। ऐसा करना न सिर्फ सेहत के साथ खिलवाड़ है बल्कि और भी कई तरह से नुकसानदायक। तो आइए जान लेते हैं किन चीज़ों के साथ नहीं खानी चाहिए दवाई।

1. एल्कोहल यानी शराब के साथ दवा

एल्कोहल के साथ दवा खाने की गलती भूलकर भी न करें जो फायदे की जगह भारी नुकसान पहुंचा सकती है, यहां तक कि आपकी जान भी जा सकती है। दरअसल दवाईयां केमिकल हैं जो शराब के साथ रिएक्शन की वजह बन सकती हैं।

2. सोडा, कोल्डड्रिंक्स या फिज़ी ड्रिंक्स

सोडा, कोल्ड ड्रिंक्स या दूसरी गैस वाली ड्रिंक्स के साथ भी दवाओं का सेवन नुकसानदायक साबित हो सकता है। कुछ दवाएं सोडा या ऐसे ड्रिंक्स के साथ रिएक्ट कर सकती हैं। दवाओं को हमेशा पानी के साथ ही लेना फायदेमंद होता है बाकी किसी भी ऐसे ड्रिंक्स के साथ लेना परेशानियों को बुलावा देने के समान है।

3. जूस

फलों का जूस सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है लेकिन दवाओं के साथ लेना बिल्कुल भी नहीं। बेशक बीमार होने पर फलों का जूस पीने की सलाह दी जाती है लेकिन अगर आप साथ ही साथ दवाएं भी खाते हैं तो ऐसा करना सेहत के लिए कई मायनों में नुकसानदायक होता है। इन्हें भले दवाई खाने से पहले पी लें या फिर बाद में।

See also  NCR में हजारों घरों के कटेंगे बिजली कनेक्शन? बत्ती गुल करने को चलेगा अभियान, जानें मामला

4. गरम पानी

ज्यादातर दवाइयां खाने में प्रॉब्लम न हो इसके लिए आसान पैकिंग में आती हैं। केमिकल कोटिंग कर इन्हें कैप्सूल का रूप दिया जाता है। गर्म पानी की वजह से यह कोटिंग खराब हो सकती है और यह कैप्सूल को मुंह में ही खोल देगा। जिसकी वजह से दवाई किसी काम की नहीं रह जाएगी।

5. कॉफी

जिस तरह दवाओं के साथ गरम पानी लेने के नुकसान होते हैं ठीक वैसे ही कॉफी या चाय के भी। कैफीन के साथ कई बार दवा ओर रिएक्ट कर सकती है और बॉडी में सही तरह से एब्जॉर्ब भी नहीं हो पाती जिससे दवा खाने का कोई फायदा नहीं मिलता।

6. लस्सी या छाछ

कुछ खास तरह की दवाओं को छोड़कर बाकी दूसरी दवाओं का सेवन दूध या इससे तैयार अन्य डेयरी प्रोडक्ट्स के साथ सेहत से जुड़ी परेशानियों को और बढ़ा सकता है। लस्सी या छाछ के साथ दवाई लेने से बॉडी पर दवा का जो असर है वो उस तरह से नहीं हो पाता।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...