Home Breaking News उन्नाव से कोर्ट में पेशी पर आए युवक की पिटाई, फायरिंग कर तमंचे के बट से मारने का आरोप
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

उन्नाव से कोर्ट में पेशी पर आए युवक की पिटाई, फायरिंग कर तमंचे के बट से मारने का आरोप

Share
Share

लखनऊ। उन्नाव जनपद के मौरावां से पेशी पर आए आदिल सिद्दीकी पर शुक्रवार दोपहर कहचरी परिसर में 15-20 लोगों ने हमला बोल दिया। हमले के दौरान उसे जमकर पीटा। एक हमलावर ने उस पर पिस्टल से फायर झोंका। फायर मिस हो गई। इसके बाद बट से पीट-पीटकर कर सिर फोड़ दिया। आरोप है कि सभी हमलावर अधिवक्ता की ड्रेस में थे। पुलिस ने चार नामजद समेत 15-20 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ जानलेवा हमला, सशस्त्र बलवा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इंस्पेक्टर वजीरगंज राजेश कुमार मिश्रा के मुताबिक पीड़ित आदिल सिद्दीकी मूल रूप से उन्नाव जनपद के मौरावां पारा के रहने वाले हैं। पीड़ित के मुताबिक शुक्रवार दोपहर वह पेशी पर आए थे। उन्हें अपर जिला जज सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या तीन में पेशी होनी थी।

इस बीच कचहरी परिसर में ही मड़ियांव गांव के रहने वाले बृजेंद्र उर्फ वीरू और जानकीपुरम के राहुल कोटा, अभय गौड़ उर्फ बाबू, तनवीर और 15-20 अज्ञात लोग। सभी अधिवक्ता की ड्रेस पहने थे। बृजेंद्र के हाथ में पिस्टल थी। सभी ने पकड़कर खींचा और लात-घूसों से जमकर पीटना शुरू कर दिया।

हमले के दौरान बृजेंद्र ने जान से मारने की नियत से फायर झोंका। फायर मिस हो गई। इसके बाद बौखलाए वीरू ने पिस्टल की बट से सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया। हमले में सिर फट गया और चेहरे पर गंभीर चोटे आयीं। खून से लथपथ होकर मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़ा। इस बीच हमलावर भाग निकले। कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

See also  अमेरिका ने नागरिकों से कहा- तुरंत रूस छोड़ें, जानिए क्यों दी चेतावनी

वजीरगंज पुलिस पहुंची घायल आदिल को अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि घायल आदिल की तहरीर पर जानलेवा हमला, सशस्त्र बलवा, धमकी और मारपीट समेत अन्य धाराओं में बृजेंद्र समेत चारों नामजत और 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Share
Related Articles