Home Breaking News अयोध्या में रेकी करने के आरोपी सात दिन की रिमांड पर भेजे गए, एटीएस करेगी पूछताछ
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

अयोध्या में रेकी करने के आरोपी सात दिन की रिमांड पर भेजे गए, एटीएस करेगी पूछताछ

Share
Share

लखनऊ। एनआइए की विशेष अदालत ने अयोध्या से गिरफ्तार किए गए तीन खालिस्तान समर्थकों की सात दिन की पुलिस रिमांड की मंजूरी दी है। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने विशेष न्यायाधीश विवेकानंद शरण त्रिपाठी की अदालत में गुरुवार को रिमांड की मांग की थी। इस संदर्भ में एटीएस ने अदालत में दिए गए प्रार्थना पत्र में गिरफ्तार खालिस्तानी समर्थकों से और पूछताछ के लिए रिमांड मांगी थी।

एटीएस द्वारा 26 जनवरी से पहली फरवरी तक इनसे पूछताछ कर आगे की छानबीन की जाएगी। एटीएस ने 18 जनवरी को गैंगस्टर शंकर लाल के साथ राजस्थान के ही अजीत कुमार शर्मा व प्रदीप पुनिया को अयोध्या से रेकी करते समय गिरफ्तार किया था।

इनके संबंध खालिस्तानी संगठनों से रहे हैं और सिख फार जस्टिस के सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू ने तीनों की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर धमकी दी थी। प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम से पहले यह तीनो हमले की साजिश के तहत अयोध्या पहुंचे थे। तीनों आराेपितों को पन्नू ने अपने संगठन का सदस्य बताया था। शंकर लाल ने अपने मोबाइल फोन से कई मैसेज व वाट्सएप चैट डिलीट कर दी थीं।

See also  नोएडा में एक निजी विश्वविद्यालय के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...