Home Breaking News माफिया डॉन अतीक अहमद की बेनामी संपत्तियों पर फिर एक्‍शन, पुलिस करेगी कुर्क
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

माफिया डॉन अतीक अहमद की बेनामी संपत्तियों पर फिर एक्‍शन, पुलिस करेगी कुर्क

Share
Share

बाहुबली और भू माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के खात्मे के बाद उनकी बेनामी संपत्तियों के खिलाफ पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज का एक्शन लगातार जारी है. प्रयागराज से लेकर लखनऊ नोएडा और दिल्ली में माफिया अतीक अहमद की बेनामी संपत्तियों का पुलिस को पता चला है. इनमें से अब तक पुलिस कई संपत्तियों को गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत कुर्क भी कर चुकी है.

इसी कड़ी में बाहुबली अतीक अहमद की करोड़ों की एक और बेनामी संपत्ति जल्द कुर्क करने की पुलिस तैयारी कर रही है. बाहुबली अतीक अहमद के खिलाफ प्रचलित गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे की विवेचना में पुलिस को करछना के मीरखपुर उपहार में आठ करोड़ की बेनामी प्रॉपर्टी का पता चला था. पुलिस ने राजस्व विभाग से जमीन का सत्यापन कराया. पुलिस और प्रशासन की जांच में मामला सही पाया गया.

गैंगस्टर एक्ट में कुर्क होगी प्रॉपर्टी

जिसके बाद अतीक अहमद की इस बेनामी संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट में कुर्क करने के लिए डीसीपी सिटी दीपक भूकर ने पुलिस कमिश्नर कोर्ट को रिपोर्ट भेज दी है. डीसीपी सिटी के मुताबिक पुलिस कमिश्नर कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद गैंगस्टर एक्ट 14 (1) में कुर्की कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि अतीक अहमद के गुर्गों ने यह बेनामी संपत्ति सफाई कर्मी श्याम जी सरोज के नाम पर रजिस्ट्री कराई थी. सफाईकर्मी श्याम जी सरोज के नाम पर 8 करोड़ की प्रॉपर्टी बनाई गई थी. अतीक और अशरफ की मौत के बाद उनके गुर्गे इस प्रॉपर्टी को बेच रहे थे. सफाई कर्मी श्याम जी सरोज ने खुद अतरसुइया थाना पुलिस के सामने आकर मामले का खुलासा किया है. पीड़ित श्याम जी सरोज की तहरीर पर अतीक के चार करीबियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है.

See also  भदोही में लैब टेक्नीशियन ने नर्स के साथ किया रेप, शादी का झांसा देकर 21 साल तक बनाया संबंध; हुआ गिरफ्तार

अतीक के करीबियों के खिलाफ FIR

अतरसुइया थाना पुलिस ने अतीक के करीबी जावेद खान, कामरान अहमद, फराज अहमद खान, शुक्ला जी और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पीड़ित श्याम जी सरोज सफाईकर्मी है और कोराली नवाबगंज का रहने वाला है. डीसीपी सिटी दीपक भूकर के मुताबिक माफिया अतीक अहमद की अन्य अवैध और बेनामी संपत्तियों की भी जांच की जा रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...