Home Breaking News पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले कार्रवाई, एसटीएफ ने महिला आरक्षी समेत चार को उठाया..पूछताछ शुरू
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले कार्रवाई, एसटीएफ ने महिला आरक्षी समेत चार को उठाया..पूछताछ शुरू

Share
भर्ती
Share

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा से पहले एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है. गोरखपुर निवासी महिला कांस्टेबल को एसटीएफ ने पकड़ा है. उसके मोबाइल में सिपाही भर्ती के 5 एडमिट कार्ड मिले हैं. महिला कांस्टेबल के साथ ही एसटीएफ ने 3 अन्य को भी हिरासत में लिया है.

एसटीएफ ने जिस महिला कांस्टेबल को पकड़ा है, वो गोरखपुर के बांसगांव की रहने वाली है. उसे एसटीएफ ने घर से उठाया है. वर्तमान में वो श्रावस्ती में तैनात है. उसके अलावा एसटीएफ ने जिन 3 लोगों को हिरासत में लिया है वो तीनों लड़के हैं.

सभी से पूछताछ कर रही है एसटीएफ

इसमें एक लड़का दिल्ली का रहने वाला है. दूसरा ड्राइवर और तीसरा निजी सुरक्षाकर्मी है. दिल्ली निवासी युवक अभ्यर्थियों से पैसे लेने गोरखपुर आया था. फिलहाल एसटीएफ इन सभी से पूछताछ कर रही है.

किन तारीखों में होनी है परीक्षा?

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 23 अगस्त से लिखित परीक्षा शुरू होगी. जो कि 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त तक चलेगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप जारी हो चुकी है. इस परीक्षा में48 लाख के करीब अभ्यर्थी शामिल होंगे.

60 हजार 244 पदों पर भर्ती होनी है. इसके लिए राज्य में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. हर दिन दो पालियों में एग्जाम होगा. हर शिफ्ट में परीक्षा में 5 लाख के करीब परीक्षार्थी शामिल होंगे.

ऐसी अफवाह फैलाने वालों पर एसटीएफ करेगी कार्रवाई

परीक्षा से पहले यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है. इसमें कहा है किठगों की ओर से पैसे लेकर पेपर उपलब्ध कराए जाने का दावा किया जा रहा है, जो कि पूरी तरह से गलत है. पेपर लीक जैसी कोई घटना नहीं हुई है. ऐसी अफवाह फैलाने वालों पर एसटीएफ के जरिए कार्रवाई की जाएगी.

See also  वाराणसी में गुटखा कारोबारी ने की आत्महत्या, बंद कमरे में लाइसेंसी पिस्टल से खुद को मारी गोली
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...