Home Breaking News US में मानव तस्करी का रैकेट चलाने के आरोप में 4 भारतीय-अमेरिकियों पर एक्शन: रिपोर्ट
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

US में मानव तस्करी का रैकेट चलाने के आरोप में 4 भारतीय-अमेरिकियों पर एक्शन: रिपोर्ट

Share
Share

अमेरिका में भारतीय मूल के 4 नागरिकों को ह्यूमन ट्रैफिकिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ह्यूमन ट्रैफिकिंग के इस मामले की जांच इस साल की शुरुआत के मार्च महीने से की जा रही थी. गिरफ्तार होने वाले 4 नागरिकों में से एक महिला और बाकी तीन पुरुष हैं.

यह घटना के अमेरिका के टेक्सास की है, जहां पर पुलिस को एक घर से करीब 15 औरतें मिली हैं जिन्हें जबरदस्ती काम करने के लिए मजबूर किया गया था. गिरफ्तार किए गए लोगों में से महिला की पहचान द्वारका गुंडा और बाकी तीनों आदमियों की पहचान अनिल माले, चंदन दासिरेड्डी और संतोष कटकुरी के तौर पर हुई है.

पेस्ट कंट्रोल फर्म ने की शिकायत

इस बात की जानकारी पुलिस को तब हुई जब कटकुरी ने अपने घर पर पेस्ट कंट्रोल फर्म को बुलाया था, जिन्होंने देखा कि उस घर में हर कमरे में लगभग 3 से 5 महिलाएं रह रही है. जिसके बाद उन्होंने यह जानकारी प्रिंसटन पुलिस को दी और ह्यूमन ट्रैफिकिंग के होने की आशंका जताई, जिसके बाद से पुलिस इस मामले की जांच करने लगी. 13 मार्च को पुलिस ने कटकुरी के घर पर छापा मारा, जहां से उनको करीब 15 महिलाएं मिली, उन सभी ने पुलिस को बताया कि द्वारका गुंडा अपने पति के साथ मिलकर कई प्रोग्रामिंग शेल फर्मों के लिए काम करने रे लिए मजबूर किया गया है.

टेक्सास के तीन शहरों में हो रहा ये काम

पुलिस ने बताया कि घर की जांच के दौरान कई लैपटॉप, सेलफोन, प्रिंटर और कई सारे फर्जी डॉक्यूमेंट्स भी मिले. पूछताछ और जांच के दौरान पुलिस को ये भी पता चला कि इस तरह के जबरदस्ती लेबर नेटवर्क टेक्सास में कम से कम तीन शहरों में हैं, जिसमें मेलिसा, प्रिंसटन और मैकिनी का नाम शामिल है. इस मामले में अभी और भी लोगों को गिरफ्तार किए जाने की आशंका है, इसके अलावा इस मामले में मिले समान और फर्जी डॉक्यूमेंट को जब्त कर लिया गया. इस मामले में कई पुरुष भी शामिल है, जिनसे जबरदस्ती काम कराए जाने के शिकार हैं.

See also  1 दिन में लगे एक करोड़ टीके; भारत की उपलब्धि देख गदगद हुईं WHO की चीफ साइंटिस्ट, तारीफ में क्या कहा

इस मामले में 100 और लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही हैं. इस मामले की जांच पहले से ही की जा रही थी, लेकिन पुलिस ने अब इस मामले को सबके सामने विस्तार से रखा है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...