Home Breaking News दिल्ली-लखनऊ से घन-घनाए फोन, ग्रेटर नोएडा के फार्म हाउसों में चली शराब पर हुई कार्रवाई
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

दिल्ली-लखनऊ से घन-घनाए फोन, ग्रेटर नोएडा के फार्म हाउसों में चली शराब पर हुई कार्रवाई

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। यमुना नदी के डूब क्षेत्र में बने फार्म हाउस में रात के अंधेरे में अवैध रूप से आयोजित होने वाली शराब पार्टी पर आबकारी विभाग की नजरें टेढी हुई तो लखनऊ से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मच गया। उच्च पदों पर बैठे लोगों के फोन घन-घनाने लगे। विभाग की कार्रवाई जारी रही, फार्म हाउस मालिकों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया। कार्रवाई का परिणाम विभाग को महज एक माह में एक करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ।

यमुना नदी के डूब में सैकड़ों की संख्या में अवैध रूप से फार्म हाउस का निर्माण किया गया है। प्राधिकरण द्वारा फार्म हाउस तोड़ने की कार्रवाई समय-समय पर की जाती है। अंधेरा होने के साथ ही फार्म हाउस में होने वाली पार्टियों में रात हसीन होने लगती है। आबकारी विभाग के नियम के तहत शराब पार्टी करने के लिए एक दिन का लाइसेंस लेना अनिवार्य है।

लाइसेंस की फीस 11 हजार रुपये है। साथ ही पार्टी में प्रदेश के बाहर की शराब का सेवन भी प्रतिबंधित है। पार्टी करने वालों के द्वारा लाइसेंस नहीं लिया जाता था। साथ ही प्रदेश के बाहर की शराब का सेवन किया जाता था। इस कारण आबकारी विभाग को दोहरे राजस्व का नुकसान हो रहा था। विभाग ने कमर कसी, पिछले माह नवंबर में फार्म हाउस में होने वाली पार्टी में जांच के लिए विभाग की टीम पहुंची और कार्रवाई शुरू हुई।

दिल्ली-लखनऊ से घन घनाया फोन

डूब क्षेत्र में फार्म हाउस का निर्माण बिजनेस मैन व अधिकारियों के रिश्तेदारों के द्वारा किया गया है। फार्म हाउस सुविधाओं से युक्त हैं। आलीशान कमरों के साथ ही पार्टी हाल, स्वीमिंग पूल, अस्तबल व अन्य सुविधाएं हैं। जब कार्रवाई शुरू हुई तो खलबली मच गई। दिल्ली व लखनऊ में उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों का फोन घन घनाने लगा। अपने लोग व रिश्तेदार होने का हवाला देकर कार्रवाई न करने का दबाव बनाया गया, बावजूद कार्रवाई जारी रही।

See also  IGRS से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण मे SSP व SP सिटी/देहात सहित सभी क्षेत्राधिकरियों द्वारा पूरे प्रदेश मे किया प्रथम स्थान प्राप्त

तीन फार्म हाउस मालिक पर दर्ज हुई एफआईआर

आबकारी विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर दस से अधिक फार्म हाउस पर पहुंचकर जांच की। तीन स्थान पर बिना लाइसेंस के ही पार्टी का आयोजन किया जा रहा था। कार्रवाई करते हुए अलास्का ग्रीन फार्म हाउस की मालिक नवमीष अग्रवाल, चौधरी फार्म हाउस के मालिक आरव चौधरी व कांतम फार्म हाउस की मालिक पूजा जैन के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। मौके से कई लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही बड़ी मात्रा में हरियाणा की शराब भी जब्त की गई थी।

कार्रवाई का दिखा असर, मिला एक करोड़ का राजस्व

कार्रवाई का असर विभाग को एक करोड़ रुपये के राजस्व के रूप में मिला। अधिकारियों ने बताया कि पिछले वर्ष नवंबर में 232 लोगों ने एक दिन की शराब पार्टी का लाइसेंस लिया था। इस वर्ष नवंबर में 1032 लोगों ने लाइसेंस लिया। इससे विभाग को एक करोड़ 11 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

फार्म हाउस में अवैध रूप से होने वाली शराब पार्टी पर कार्रवाई लगातार जारी है। कार्रवाई रोकने के लिए कुछ लोगों ने फोन किया, लेकिन कार्रवाई जारी है। अभियान चलाकर नियम के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। -सुबोध कुमार श्रीवास्तव, जिला आबकारी अधिकारी

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...