Home Breaking News महादेव बुक बेटिंग केस में साहिल खान की बढ़ी मुश्किलें, मुंबई पुलिस की हिरासत में एक्टर
Breaking Newsअपराधमनोरंजनसिनेमा

महादेव बुक बेटिंग केस में साहिल खान की बढ़ी मुश्किलें, मुंबई पुलिस की हिरासत में एक्टर

Share
Share

एक्टर साहिल खान मुसीबत में पड़ गए हैं. उन्हें मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया है. 15000 करोड़ रुपये के महादेव बुक बेटिंग मामले में मुंबई पुलिस की SIT ने साहिल खान से पूछताछ की थी. ये मामला पहले माटुंगा पुलिस ने दर्ज किया. इसके बाद इसकी जांच के लिए इसे क्राइम ब्रांच की साइबर सेल को ट्रांसफर किया गया और फिर SIT का गठन कर जांच आगे बढ़ाई गई.

एक शख्स हुआ गिरफ्तार

इस मामले में अब तक एक शख़्स को गिरफ्तार किया गया. इस FIR में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई मुस्तकीम, सौरभ चंद्राकर, रवि उपल, शुभम सोनी जैसे कई लोगों के नाम हैं.

बता दें कि इस मामले में कई सेलेब्स के नाम सामने आए थे.  साहिल खान को बेटिंग ऐप की एक पार्टी जो कि दुबई में हुई थी, उसमें नजर आए थे. साहिल खान के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई थी.  एक्टर पर IPC की धारा 420,467,468,471,120(B) और जुआ एक्ट, IT एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.

फिटनेस इंफ्लुएंसर बने साहिल खान

एक्टर साहिल खान अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. वो बॉडी बिल्डिंग करते हैं. साहिल को Excuse Me और स्टाइल जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. लेकिन उन्होंने बाद में फिल्में छोड़ दीं और वो फिटनेस इंफ्लुएंसर बन गए. वो  Divine Nutrition नाम की एक कंपनी चलाते हैं, जो कि फिटनेस सप्लिमेंट्स बेचती है.

साहिल को Excuse Me और स्टाइल के अलावा ये है जिंदगी, डबल क्रॉस, अलादीन और Ramaa: The Saviour जैसी फिल्मों में देखा गया.
बता दें कि साहिल अक्सर चर्चा में रहते हैं. साहिल ने 14 फरवरी 2024 को अपनी दूसरी शादी के बारे में खुलासा किया था. उन्होंने अपनी पत्नी Milena  की झलक फैंस को दिखाई थी. उनकी पत्नी की उम्र 21 साल है. साहिल ने बताया था कि रूस में उनकी सगाई हुई थी और उनकी शादी हो गई है.

See also  जेल में केजरीवाल से मिले आतिशी और राघव चड्ढा, दिल्ली के पानी संकट पर हुई बात
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...