Home Breaking News एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता से 25 लाख की हुई ठगी, करीबी ने ही दिया झांसा; 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता से 25 लाख की हुई ठगी, करीबी ने ही दिया झांसा; 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की रहने वाली बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता और रिटायर्ड पुलिस अधिकारी जगदीश पाटनी से 25 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. उनसे सरकार में उच्च पद और आयोग में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष बनवाने के नाम ठगी कर ली गई. ठगी को लेकर दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी ने शहर कोतवाली में शिकायत की. जगदीश पाटनी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी को सरकार में उच्च पद व आयोग में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनवाने के का झांसा दिया गया था. ठगी होने के बाद जगदीश पाटनी ने पूरे मामले की शिकायत एसएसपी अनुराग आर्य से मिलकर की. एसएसपी के निर्देश पर शहर कोतलावी पुलिस ने जूना अखाड़े के आचार्य समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और रुपए ठगने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

सिविल लाइंस में रहते हैं दिशा पाटनी के पिता

बता दें कि बरेली के सिविल लाइंस में चौपला के पास बालीवुड की मशहूर अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी परिवार सहित रहते हैं. जगदीश पाटनी यूपी पुलिस से सीओ पद से रिटायर्ड हुए हैं. शहर कोतवाली में दी गई शिकायत में उन्होंने बताया कि आरोपी शिवेंद्र प्रताप सिंह उनका परिचित है. उनके घर पर शिवेंद्र का आना-जाना था. शिवेंद्र ने उनकी मुलाकात दिवाकर गर्ग और जूना अखाड़े के आचार्य जयप्रकाश से कराई.

5 लाख रुपए नकद तो 20 लाख बैंक खातों में लिए

See also  साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के पिता का निधन, हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल में थे भर्ती

इन लोगों ने बड़े राजनीतिक लोगों से अपनी पहचान बताइ और कहा कि उन्हें सरकारी आयोग में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व अन्य प्रतिष्ठित पद दिला देंगे. विश्वास जीतने के बाद आरोपियों ने उनसे कुल 25 लाख रुपे ले लिए. आरोपियों ने पांच लाख रुपए नकद और 20 लाख रुपए तीन अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करवाए. जगदीश पाटनी ने बताया कि जब तीन महीने में कोई काम नहीं हुआ तो आरोपियों ने पैसे ब्याज सहित लौटाने का वादा किया, लेकिन जब उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने धमकी देनी शुरू कर दी और रंगदारी दिखाने लगे.

एसएसपी के आदेश पर आरोपियों पर FIR दर्ज

जगदीश पाटनी ने आरोप लगाया कि यह गिरोह झूठे राजनीतिक संपर्कों का दावा करके लोगों को ठगता है. शुरुआत में आरोपियों ने दावा किया कि काम प्रगति पर है और झूठा विश्वास दिलाने के लिए एक व्यक्ति को ओएसडी हिमांशु बताकर उनसे मिलवाया, लेकिन महीनों बीतने के बाद भी वादा पूरा नहीं हुआ और आजकल, आजकल करते रहे परेशान होकर जगदीश पाटनी ने पूरे मामले की शिकायत बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य से की. एसएसपी के आदेश पर शहर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

बरेली पुलिस ने इन लोगों पर दर्ज की FIR

बरेली की शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. कोतवाली में शिवेंद्र प्रताप सिंह, दिवाकर गर्ग, प्रीति गर्ग, आचार्य जयप्रकाश और ओएसडी हिमांशु के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी और जालसाजी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है. वहीं पूरे मामले में इंस्पेक्टर कोतवाली डीके शर्मा ने बताया कि आरोपियों के ठिकानों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...