Home Breaking News अडानी ग्रुप ने खरीदा एक और बंदरगाह, 1485 करोड़ रुपये में किया कराईकल पोर्ट का अधिग्रहण
Breaking Newsव्यापार

अडानी ग्रुप ने खरीदा एक और बंदरगाह, 1485 करोड़ रुपये में किया कराईकल पोर्ट का अधिग्रहण

Share
Share

नई दिल्ली। अदाणी पोर्ट्स (Adani Port) की ओर से कराईकल पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (Karaikal Port Pvt Ltd (KPPL) का 1485 करोड़ रुपये में अधिग्रहण कर लिया गया है। ये अधिग्रहण नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मंजूरी के बाद हुआ है।

इससे पहले अदाणी पोर्ट्स (Adani Port) को केपीपीएल की कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (CIRP) के तहत एक सफल समाधान आवेदक घोषित किया गया था।

तमिलनाडु के अहम इंडस्ट्रियल क्षेत्र के पास

कंपनी की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि यह पोर्ट तमिलनाडु के अहम इंडस्ट्रियल क्षेत्र के पास स्थित है और 9 एमएमटीपीए की क्षमता वाली सीपीसीएल (CPCL) रिफाइनरी भी इस पोर्ट के नजदीक आ रही है।

दैनिक पंचांग से जानिए, आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

कराईकल पोर्ट को अपग्रेड करेगा अदाणी

कराईकल पोर्ट के पास पुडुचेरी में गहरे पानी का एक बंदरगाह है, जिसमें कुल पांच ऑपरेशनल वर्थ, तीन रेलवे साइडिंग के साथ 21.5 एमएमटी की कार्गो हैंडलिंग क्षमता है। कंपनी के पास 600 हैक्टयर से अधिक जमीन है।

पोर्ट के अधिग्रहण के बाद अदाणी पोर्ट की ओर से जारी बयान में सीईओ करण अदाणी ने कहा कि कराईकल पोर्ट के आने बाद कंपनी देश में 14 पोर्ट्स का परिचालन कर रही है। अदाणी पोर्ट आने वाले दिनों में करीब 850 करोड़ रुपये खर्च करेगा, जिससे ग्राहकों के लिए लॉजिस्टिक लागत कम हो।

पांच साल में दोगुनी होगी क्षमता

आगे कहा कि हम अलगे पांच सालों में इस पोर्ट की क्षमता को दोगुना कर देंगे और इसे एक बहुउद्देशीय बंदरगाह बनाने के लिए एक कंटेनर टर्मिनल भी बनाएंगे।

See also  सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में दो महत्वपूर्ण वित्त विधेयक पेश कर सकती है

कराईकल बंदरगाह को 2009 में चालू किया गया था और इसे केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के कराईकल जिले में विकसित किया गया था। यह तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से 300 किलोमीटर दूर स्थित है।

Share
Related Articles