Home Breaking News Adani Group को लगा एक और झटका, फ्रांस की इस कंपनी ने कर दिया नए निवेश से इंकार!
Breaking Newsव्यापार

Adani Group को लगा एक और झटका, फ्रांस की इस कंपनी ने कर दिया नए निवेश से इंकार!

Share
Share

नई दिल्ली: फ्रांस की प्रमुख ऊर्जा कंपनी टोटल एनर्जीज ने सोमवार को कहा कि वह अदाणी समूह की कंपनियों में तब तक कोई नया निवेश नहीं करेगी जब तक कि भारतीय कंपनी के संस्थापक (गौतम अदाणी) को रिश्वत के आरोपों से मुक्त नहीं कर दिया जाता.

ऊर्जा कंपनी ने कहा कि उसे कथित भ्रष्टाचार की जांच की जानकारी नहीं थी. टोटल एनर्जीज उद्योगपति गौतम अदाणी की कंपनियों में सबसे बड़े विदेशी निवेशकों में से एक है. उसने पूर्व में समूह के नवीकरणीय ऊर्जा उद्यम अदाणी ग्रीन एनर्जी लि. और शहर गैस वितरण इकाई अदाणी टोटल गैस लि. (एटीजीएल) में हिस्सेदारी ली थी.

फ्रांस की कंपनी ने कहा कि उसे अमेरिकी अधिकारियों द्वारा अदाणी ग्रीन एनर्जी लि. के लिए सौर ऊर्जा आपूर्ति अनुबंध हासिल करने को लेकर भारतीय अधिकारियों को कथित तौर पर 26.5 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने के मामले में शामिल होने के लिए गौतम अदाणी और दो अन्य अधिकारियों पर आरोप लगाये जाने के मामले का पता चला है.

टोटल एनर्जीज ने कहा कि यह मामला न तो अदाणी ग्रीन एनर्जी को निशाना बनाता है, न ही उससे संबंधित किसी कंपनी को. उसने कहा कि जब तक अदाणी समूह के व्यक्तियों के खिलाफ आरोप और उनके परिणाम स्पष्ट नहीं हो जाते, टोटल एनर्जीज अदाणी समूह की कंपनियों में निवेश के हिस्से के रूप में कोई नया वित्तीय योगदान नहीं करेगी. अदाणी समूह ने अमेरिकी अदालत में लगाये गये आरोपों को खारिज करते हुए उसे पूरी तरह से आधारहीन बताया है. उसने कहा है कि वह मामले में हरसंभव कानूनी कदम उठाएगा.

See also  ग्रेटर नोएडा में टीचर ने छात्रा को इतनी बेरहमी से पीटा की आँख पर आई चोट, जानिए क्या थी वजह

टोटल एनर्जीज के पास अडाणी ग्रीन एनर्जी लि. में 19.75 प्रतिशत हिस्सेदारी है. यह कंपनी गौतम अदाणी की नवीकरणीय ऊर्जा इकाई है. कंपनी की तीन संयुक्त उद्यम इकाइयों में भी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी है. फ्रांस की कंपनी के पास अदाणी टोटल गैस लि. में 37.4 प्रतिशत हिस्सेदारी है. यह कंपनी वाहनों के लिए सीएनजी की खुदरा बिक्री करती है और खाना पकाने के लिए घरों में प्राकृतिक गैस पहुंचाती है.

फ्रांसीसी कंपनी ने बयान में कहा कि आचार संहिता के अनुसार, टोटल एनर्जीज किसी भी रूप में भ्रष्टाचार को खारिज करती है. मामले में टोटल एनर्जीज कहीं नहीं है. ऐसे में अदाणी ग्रीण में अपनी अल्पांश 19.75 प्रतिशत हिस्सेदारी और संयुक्त उद्यम भागीदार (50 प्रतिशत) के रूप में अपने हितों की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी.

कंपनी ने कहा कि उसने अदाणी की कंपनियों में निवेश नियमों का अनुपालन करते हुए किया है. यह उसकी अपनी आंतरिक संचालन प्रक्रियाओं के अनुरूप भी है. बयान में कहा गया कि विशेष रूप से, टोटल एनर्जीज को कथित भ्रष्टाचार योजना की जांच के बारे में जानकारी नहीं दी गयी थी.

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...

Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सास-दामाद ने साथ रहने का किया फैसला, काउंसलिंग के बाद पति के साथ रहने से किया इनकार

अलीगढ़: बहुचर्चित सास-दामाद लव स्टोरी एक स्थाई मोड़ पर पहुंच गया है. मडराक...

Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

बागपत के विपुल जैन हुए द ग्रेट इंड़ियन अवार्ड 2025 से पुरस्कृत

– एनडीआरएफ के डीजी सीनियर आईपीएस संजय कुमार ने किया बागपत के...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

PMGSY के तहत सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर एक्शन, मुख्य अभियंता पर गिरी गाज

मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई एसएन सिंह अल्मोड़ा को मूल विभाग सिंचाई विभाग देहरादून भेज...