Home Breaking News अमेरिका की GQG पार्टनर्स से अडाणी ग्रुप ने जुटाए 15,446 करोड़ रुपये
Breaking Newsव्यापार

अमेरिका की GQG पार्टनर्स से अडाणी ग्रुप ने जुटाए 15,446 करोड़ रुपये

Share
Share

नई दिल्ली। अदाणी समूह ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने समूह की चार सूचीबद्ध कंपनियों में अपनी कुछ हिस्सेदारी अमेरिकी इक्विटी निवेशक बुटीक जीक्यूजी पार्टनर्स को 15,446 करोड़ रुपये में बेच दी है।

एक बयान में समूह ने कहा कि अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ), अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL), अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड (ATL) और अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) के शेयर सेकेंडरी मार्केट ब्लॉक डील के जरिए बेचे गए।

इस डील के बाद GQG को भारतीय बाजार में एक नई पहचान मिलेगी। अदाणी समूह ने कहा कि इसने भारतीय बुनियादी ढांचे के विकास में GQG को एक प्रमुख निवेशक बना दिया है।

लखनऊ में मोबाइल टॉवर पर चढ़ा यूपी रोडवेज का बस ड्राइवर, घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा

अर्थव्यवस्था में इन कंपनियों की महत्वपूर्ण भूमिका

जीक्यूजी पार्टनर्स के अध्यक्ष राजीव जैन ने एक बयान में कहा कि इन कंपनियों के लिए दीर्घकालिक विकास की पर्याप्त संभावनाएं हैं और हम उन कंपनियों में निवेश करके प्रसन्न हैं जो भारत की अर्थव्यवस्था और ऊर्जा बुनियादी ढांचे को आगे बढ़ाने में मदद करेंगी।

अदाणी समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी जुगेशिंदर (रॉबी) सिंह ने एक बयान में कहा कि हम अपने बुनियादी ढांचे, टिकाऊ ऊर्जा, रसद और ऊर्जा संक्रमण के फोर्टफोलियो में एक रणनीतिक निवेशक के रूप में जीक्यूजी की भूमिका को महत्व देते हैं। यह लेन-देन वैश्विक निवेशकों के निरंतर विश्वास को दर्शाता है।

आज तेजी के साथ बंद हुए अदाणी ग्रुप के शेयर

  • अदाणी समूह के शेयरों ने आज के सत्र में बाजार पूंजीकरण में 30,000 करोड़ रुपये जोड़े।
  • समूह की सभी कंपनियां लाभ के साथ बंद हुईं। पिछले तीन सत्रों में बाजार पूंजीकरण के मामलों में अदाणी ने 1 लाख करोड़ रुपये जोड़े हैं।
  • अदाणी एंटरप्राइजेज दिन के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ।
  • अदाणी पोर्ट्स निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स में 3 प्रतिशत की बढ़त के साथ समाप्त हुए।
  • समूह की अधिकांश कंपनियां 5 प्रतिशत के ऊपरी सर्किट पर समाप्त हुईं।
  • एसीसी और अंबुजा को क्रमश: 1.4 फीसदी और 4.5 फीसदी का फायदा हुआ
See also  सीमा हैदर ने न्माष्टमी पर किया कुछ ऐसा की जलने लगे पड़ोसी
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...