Home Breaking News Adani ग्रुप ने समय सीमा से पहले चुकाया 2.15 अरब डॉलर का कर्ज
Breaking Newsव्यापार

Adani ग्रुप ने समय सीमा से पहले चुकाया 2.15 अरब डॉलर का कर्ज

Share
Share

नई दिल्ली। अदाणी समूह ने रविवार को बताया कि शेयर गिरवी रखकर लिया गया 2.65 अरब डालर का लोन समय से पहले चुका दिया है। समूह ने इस लोन के पुनर्भुगतान के लिए 31 मार्च तक की समय-सीमा तय की थी। अमेरिका की वित्तीय शोध फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद निवेशकों का भरोसा जीतने के मकसद से अदाणी समूह कुल कर्ज में कमी करने में जुटा है।

अंबूजा सीमेंट के अधिग्रहण से संबंधित 50 करोड़ डालर के लोन का भी किया भुगतान

समूह ने बताया कि 2.15 अरब डालर शेयरों के बदले लिए गए लोन चुकाए गए हैं। साथ ही अंबुजा सीमेंट के अधिग्रहण को लिए 50 करोड़ डालर के लोन का भी भुगतान कर दिया गया है। इससे पहले समूह की चार कंपनियों के शेयर गिरवी रखकर लिए गए लोन के बदले 7,374 करोड़ रुपये का पुनर्भुगतान किया गया था। अदाणी समूह ने हाल ही में अपनी सूचीबद्ध कंपनियों की कुछ हिस्सेदारी अमेरिकी कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स को 15,446 करोड़ रुपये में बेची थी।

यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, 12 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, 7 डीएसपी भी बदले गए, देखें पूरी लिस्ट

शेयर रखे गए थे गिरवी

मालूम हो कि हाल ही के दिनों में अदाणी समूह की कंपनियों के और शेयर कंपनी की प्रमुख फर्म द्वारा लिए गए कर्ज की सुरक्षा के तौर पर गिरवी रखे गए थे। एसबीआइकैप ट्रस्टी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया था कि अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के 0.99 प्रतिशत शेयर अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के कर्जदाताओं के लाभ के लिए गिरवी रखे गए हैं।

See also  हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को अडानी ग्रुप ने बताया फर्जी, कहा- तथ्यों को गलत तरीके से रखा गया
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...