Home Breaking News अडानी समूह एक अरब डॉलर से ज्यादा भुगतान कर छुड़ाएगा 3 कंपनियों के गिरवी रखे शेयर्स, अडानी पोर्ट्स 10% उछला
Breaking Newsव्यापार

अडानी समूह एक अरब डॉलर से ज्यादा भुगतान कर छुड़ाएगा 3 कंपनियों के गिरवी रखे शेयर्स, अडानी पोर्ट्स 10% उछला

Share
Share

नई दिल्ली। Adani Group की ओर से सोमवार को ऐलान किया गया कि ग्रुप की कंपनियों के गिरवी शेयरों को वापस लेने के लिए प्रमोटर द्वारा 1,114 मिलियन डॉलर (9,217 करोड़ रुपये – भारतीय मुद्रा में) का प्री-पेमेंट किया जाएगा। ये पेमेंट तब किया जा रहा है, जब शेयरों को गिरवी रख लिए गए लोन की मैच्योरिटी सितंबर 2024 को हो रही है।

ग्रुप की ओर से बताया गया कि ये शेयर अडानी पोर्ट एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन्स, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी ट्रांसमिशन के हैं। इसके साथ ही कहा कि शेयरों को गिरवी रखकर लिए गए लोन के प्रति ग्रुप के प्रमोटर्स ने प्री पेमेंट करने का आश्वासन दिया है।

अडानी ग्रुप ने जारी किया बयान

अडानी ग्रुप की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि बाजार में उथल पुथल को देखते हुए और अडानी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों में लिवरेज को कम करने की प्रतिबद्धता दिखाते हुए प्रमोटर्स ने सितंबर 2024 की मैच्योरिटी वाले गिरवी शेयरों का प्री-पेमेंट कर वापस लेने का फैसला किया है।

कातिलाना इश्क! घर बुलाकर घोंटा प्रेमी का गला, लाश को तालाब में फेंका; 9 महीने बाद निकला कंकाल

अडानी ग्रुप की ओर से गिरवी रखे शेयरों के फैसले को काफी अहम माना जा रहा है। ये ऐसे समय पर लिया गया है, जब अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की ओर से शेयरों की कीमतों मे गड़बड़ी करने के आरोप लगाए गए हैं।

कितने शेयर अडानी ग्रुप छुड़ाएगा?

इस प्री-पेमेंट के बाद अडानी पोर्ट एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन्स के कुल 16.82 करोड़ शेयर या कंपनी की कुल शेयरों का 12 प्रतिशत, अडानी ग्रीन के 2.75 करोड़ शेयर या कंपनी के कुल शेयरों का तीन प्रतिशत और अडानी ट्रांसमिशन के 1.17 करोड़ शेयर या कंपनी के कुल शेयरों का 1.4 प्रतिशत हिस्सा प्रमोटर्स के पास वापस आ जाएगा।

See also  आकांक्षा सिंह 'मेडे' में बनेंगी अजय देवगन की पत्नी
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...