Home Breaking News ADM कानून व्यवस्था सुरजीत सिंह की संदिग्ध हालत में मौत, कमरे से मिला शव, मचा हड़ंकप
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

ADM कानून व्यवस्था सुरजीत सिंह की संदिग्ध हालत में मौत, कमरे से मिला शव, मचा हड़ंकप

Share
Share

अयोध्या: एडीएम कानून व्यवस्था सुरजीत सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उनका शव घर के कमरे में मिला है. वह कोतवाली नगर के सुरसरि कालोनी सिविल लाइन में रहते थे. कमरे की फर्श पर खून फैला हुआ मिला है. मौत की वजह अभी पता नहीं चल सकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मौके पर मंडल आयुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह समेत सभी अधिकारी पहुंच गए. इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम भी मौका की जांच करने में जुट गई है.

अयोध्या सुरसर अधिकारी कालोनी में रह रहे एडीएम सुरजीत कुमार की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई, सरकारी आवास पर उनका शव मिला है. मिली जानकारी के मुताबिक एडीएम कानपुर के रहने वाले थे. आवास पर काम करने वाली नौकरानी कमरे पर पहुंचती है तो उनके बेडरूम में खून देखकर उसकी चीख निकल गई. इसके बाद उसने बाहर बैठे सुरक्षा गार्ड को जानकारी दी. एडीएम का शव बिस्तर के नीचे था.

अधिकारियों की जांच में पाया गया है कि एडीएम पहले से ही शुगर और ब्लड प्रेशर के पेशेंट थे. घटना के पहले उनका ब्लड प्रेशर हाई होने के बाद ब्रेन हेमरेज होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, इस घटना को लेकर अभी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कानपुर में रह रहे हैं उनके परिवार को जानकारी दे दी है.

See also  शहरी विकास मंत्री ने दिए 74 तबादलों के आदेश, CM पुष्कर धामी ने लगाई रोक
Share
Related Articles
Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...