Home Breaking News अफगान सिख हिंदूओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनाई आपबीती, देशीयकरण की समस्या दूर करने के लिए किया धन्यवाद
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

अफगान सिख हिंदूओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनाई आपबीती, देशीयकरण की समस्या दूर करने के लिए किया धन्यवाद

Share
Share

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अपने आवास पर अफगानिस्तान के सिख-हिंदू प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। यह मुलाकात दिल्ली स्थित पीएम आवास पर की गई, जिसमें प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने पीएम मोदी को अफगानी अंदाज में साफा पहनाया। इसके साथ उन्होंने पीएम मोदी को पंजाबी भाषा में एक स्मृति चिन्ह के साथ तलवार भेंट की। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद, बिगड़े हुए हालातों के बीच अफगान सिख हिंदू प्रतिनिधिमंडल ने भारत में शरण देने के लिए पीएम का आभार व्यक्त किया।‌ वहीं एक दिन पहले, पीएम मोदी ने शुक्रवार को अपने आवास पर सिख समुदाय के प्रतिष्ठित व्यक्तियों और धर्मगुरुओं के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की थी।

1989 में अफगानिस्तान से भारत में आए तरेंद्र सिंह ने बताया

अफगानिस्तान निवासी तरेंद्र सिंह, जो 1989 में भारत में स्थानांतरित होकर आए थे। उन्होंने कहा, ‘हमने पीएम मोदी को काबुल में अपने हालात से अवगत कराया। हमारी मुख्य समस्या देशीयकरण थी, हम अपनी नागरिकता के लिए इधर-उधर भटकते रहे। इसलिए हमने सीएए लाने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया।’

निदान सिंह सचदेवा ने कहा

वहीं पिछले साल अफगानिस्तान के काबुल से आए निदान सिंह सचदेवा कहा, ‘मुझे एक गुरुद्वारे से तालिबान ने अपहरण कर लिया था। उन्होंने हमें भारतीय जासूस के रूप में सोचा, हम चाहते थे कि हम परिवर्तित हो जाएं। हमने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया और भारत सरकार की मदद से खुश हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमें बस आश्रय और राष्ट्रीयता की आवश्यकता है’

See also  बंगाल के प्रभारी बने ये नेता, आजाद महासचिव के पद से बर्खास्त
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...