Home Breaking News फिर धमाके से दहला अफगानिस्तान, एक तालिबानी सदस्य की मौत, 6 घायल
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

फिर धमाके से दहला अफगानिस्तान, एक तालिबानी सदस्य की मौत, 6 घायल

Share
Share

कुनार। अफगानिस्तान के कुनार में रविवार को एक विस्फोट हुआ, जिसमें में एक तालिबान सदस्य की मौत हो गई और एक नागरिक सहित छह अन्य घायल हो गए हैं। टोलो न्यूज ने स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से बताया कि विस्फोट रविवार को कुनार के केंद्र असदाबाद शहर में हुआ, जब तालिबान बलों के वाहन में लगाई गई एक खदान में भीषण विस्फोट हो गया।

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया-

स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, ‘कुनार के केंद्र असदाबाद में आज एक विस्फोट में इस्लामिक अमीरात बलों के एक सदस्य की मौत हो गई और एक नागरिक सहित 6 अन्य घायल हो गए।’ इससे पहले शनिवार को अफगानिस्तान के स्पिन बोल्डक जिले में एक बड़े आइइडी विस्फोट होने की खबर सामने आई थी। इस हादसे में कम से कम पांच तालिबानी सदस्य और एक नागरिक मारे गए। जानकारी के अनुसार, धमाका गुरुवार को हुआ था।

सोमवार को भी हुआ था धमका

अफगानिस्तान में धमाके आए दिन हो रहे हैं। काबुल सुरक्षा विभाग ने बताया कि इससे पहले सोमवार को काबुल के पुलिस जिला-4 में एक साइकिल पर रखे विस्फोटक से विस्फोट हुआ था। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, मामले की जांच के लिए सुरक्षा बल इलाके में पहुंचे और जांच शुरू की।

यही नहीं, 25 मई को, बल्ख प्रांत की राजधानी में तीन विस्फोट हुए थे, जिसमें कम से कम 9 लोग मारे गए थे और 15 अन्य घायल हो गए थे। इस बीच, उसी दिन काबुल शहर की मस्जिद शरीफ हजरत जकारिया मस्जिद में हुए विस्फोट में कम से कम दो नमाजियों की मौत हो गई थी।

See also  गौवंशों के संरक्षण/भरण-पोषण के संबंध में डीएम ने अनुश्रवण मूल्यांकन समिति की - की समीक्षा बैठक

अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से देश की सुरक्षा व्यवस्था कमजोर हुई है। जिसकी विश्व समुदाय भारी आलोचनाओं कर रहा है। आतंकवादी गतिविधियों के कारण तालिबान पर संयुक्त राष्ट्र ने कई तरह के प्रतिबंध लगाए हुए हैं। देश पहले से आर्थिक संकट और भोजन की कमी के साथ मानवीय संकट का सामना कर रहा है। ऐसे में ये बम धमाके एक बड़ी चिंता का विषय बने हुए हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...