Home Breaking News श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब की कोर्ट से गुहार, कहा- स्टडी के लिए किताब और पेंसिल दी जाए
Breaking Newsदिल्ली

श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब की कोर्ट से गुहार, कहा- स्टडी के लिए किताब और पेंसिल दी जाए

Share
Aftab, accused in Shraddha murder case, appealed to the court
Share

नई दिल्ली। श्रद्धा वालकर हत्याकांड में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने कोर्ट में दो याचिकाएं दायर की है। जिसमें उसने हायर एजुकेशन के लिए नोटबुक, पेन उपलब्ध कराने की मांग की है। साथ ही पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट की सॉफ्ट कॉपी और वीडियो फुटेज भी उपलब्ध कराने की मांग की है।

आफताब ने अपनी वकील एमएस खान की ओर से दो याचिकाएं दायर की हैं। जिसमें मांग की गई है कि उसे पुलिस द्वारा साकेत कोर्ट में दायर की गई चार्जशीट (आरोप पत्र) की सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध कराई जाए। उसने कहा कि उसे ई-चार्जशीट दी गई है, जिसे वह आसानी से पढ़ नहीं पा रहा है।

क्या कहा चार्जशीट में?

इसके अलावा उसने दूसरी चार्जशीट में कहा है कि वह अपनी उच्च शिक्षा जारी रखना चाहता है, इसलिए उसने एजुकेशन सर्टिफिकेट की मांग की है। साथ ही उसने नोटबुक, पेन या पैंसिल उपलब्ध कराने के लिए कहा है। उन्होंने जांच अधिकारी से उनका शैक्षिक प्रमाण पत्र जारी करने का निर्देश देने की भी मांग की।

आफताब ने की ये मांग

याचिका में उसने कहा कि जिस पेनड्राइव में चार्जशीट उपलब्ध कराई है, वह किसी कंप्यूटर में काम नहीं कर रही है। साथ ही उसने वीडियो फुटेज भी व्यवस्थित ढंग से उपलब्ध कराने की मांग की है। उसने फोल्डर के हिसाब से चार्जशीट और अलग पेन ड्राइव में फुटेज मुहैया कराने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।

श्रद्धा की हत्या कर शव के किए 35 टुकड़े

पुलिस द्वारा की गई जांच में पता लगा है कि श्रद्धा की 18 मई को हत्या की गई थी। पुलिस द्वारा दायर की गई चार्जशीट में आरोप लगाए गए है कि आफताब ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या कर उसके शव के साथ दरिंदगी की हदें पार की थी। इसके अलावा आरोप है कि श्रद्धा की हत्या के बाद शव के करीब 35 टुकड़े किए गए थे। आफताब ने श्रद्धा के टुकड़ों को फ्रिज में रखा था। इसके बाद आफताब ने महीनों तक श्रद्धा के टुकड़ों को अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगाया।

See also  यूपी के मुरादाबाद में एक नाबालिग लड़की और उसकी मां के साथ गैंगरेप
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...