Home Breaking News अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम, कल से मिलेगा 2 रुपये लीटर महंगा
Breaking Newsराष्ट्रीय

अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम, कल से मिलेगा 2 रुपये लीटर महंगा

Share
Share

देश की सबसे बड़ी दूध डेयरी अमूल (Amul) ने दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है. बुधवार से अमूल के दूध दो रुपये लीटर महंगे हो जाएंगे. मदर डेयरी (Mother Dairy) ने भी दूध की कीमतों में दो रुपये की बढ़ोतरी की है. बढ़ी हुई कीमतें बुधवार से लागू हो जाएंगी. इससे पहले मदर डेयरी ने 6 मार्च को दूध की कीमतों में दो रुपये लीटर का इजाफा किया था.

कल से लागू हो जाएंगी बढ़ी हुई कीमतें

गुजरात समेत पूरे भारत में 17 अगस्त से अमूल के दूध महंगे हो जाएंगे. गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF)ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. अब 500 ml अमूल गोल्ड की कीमत बढ़कर 31 रुपये हो जाएगी. अमूल ताजा के 500 ml के पैकेट अब ग्राहकों को 25 रुपये में मिलेंगे और 500 ml के अमूल शक्ति का पैकेट 28 रुपये में मिलेगा.

  • Amul Gold- 31 रुपये में 500 ml
  •  Amul Taaza- 25 रुपये में 500 ml
  • Amul Shakti- 28 रुपये में 500 ml.

कितने रुपये में मिलेंगे मदर डेयरी के दूध

मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध आज भर 59 रुपये लीटर मिलेगा. कल से ये बढ़ी हुई 2 रुपये कीमतों के साथ 61 रुपये लीटर पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा. वहीं, टोंड दूध 51 रुपये लीटर मिलेगा, जबकि काऊ मिल्क 53 रुपये लीटर मिलेगा.

मार्च में अमूल ने बढ़ाया था रेट

बता दें, इससे पहले अमूल कंपनी ने 1 मार्च 2022 को भी दूध की कीमतों में 2 रुपये लीटर की बढ़ोतरी की थी. उस समय कंपनी ने महंगे ट्रांसपोर्टेशन का हवाला दिया था. कंपनी का कहना था कि महंगे पेट्रोल-डीजल की वजह से दूध के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं.

See also  सपा सांसद आरके चौधरी के खिलाफ FIR दर्ज, देखें क्या है मामला

कल से सभी जगहों पर लागू होंगी नई कीमतें

GCMMF ने कहा कहा है कि गुजरात में अहमदाबाद और सौराष्ट्र, दिल्ली एनसीआर, पश्चिम बंगाल के बाजारों में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि करने का फैसला किया है. बढ़ी हुई कीमतें 17 अगस्त 2022 से सभी जगहों पर लागू हो जाएंगी. GCMMF के अनुसार, दो रुपये लीटर पर हुई बढ़ोतरी MRP में 4 फीसदी में तब्दील जाती है. ये औसत महंगाई दर से कम है.

GCMMF ने कहा कि ऑपरेशन और प्रोडक्शन में बढ़ी लागत की वजह से अमूल दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. पिछले वर्ष की तुलना में अकेले पशु आहार की लागत लगभग 20% तक बढ़ गई है.

सरकार ने पिछले महीने से दूध के प्रोडक्ट पर 5 फीसदी जीएसटी लगा दिया है. इस वजह से दही-लस्सी कीमतों में पहले ही बढ़ोतरी हो चुकी है. अब बढ़ी हुई दूध की कीमतों आम लोगों की जेब पर बोझ बढ़ाएंगी.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...