जून को महंगाई ही महंगाई की खबरें सुनने को मिल रही है। जहां एक तरफ NHAI ने सड़क पर सफर करना महंगा कर दिया है। वहीं, अब घर में चाय, कॉफी या दूध पीना भी महंगा हो गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि अमूल दूध के बाद मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। जी हां, भारत सरकार के राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के स्वामित्व में से एक मदर डेयरी (Mother Dairy) दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी कर दी है। बता दें कि इससे पहले अमूल दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। देशभर में दूध के नए रेट को 3 जून 2024 से लागू कर दिया गया है।
क्या है मदर डेयरी दूध की नई कीमत?
दिल्ली एनसीआर मार्केट में मदर डेयरी दूध की कीमतों को संशोधित किया गया जिसके बाद नए रेट को 3 जून 2024 से लागू कर दिया गया है। आइए जानते हैं पहले और अब मदर डेयरी की दूध की थैली कितने रुपये लीटर के साथ मिल रही है?
दिल्ली एनसीआर में प्रति लीटर दूध की नई कीमत?
1. थोक में बेचा गया दूध (टोकन दूध) पहले 52 रुपये प्रति लीटर मिलता था, लेकिन अब इसकी कीमत 54 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
2. टोंड दूध की कीमत पहले 56 रुपये प्रति लीटर थी, लेकिन अब इसकी कीमत 58 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
3. फुल मलाई वाला दूध की कीमत पहले 66 रुपये प्रति लीटर थी, लेकिन अब इसकी कीमत 68 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
4. भैंस के दूध की कीमत पहले 70 रुपये प्रति लीटर थी, लेकिन अब इसकी कीमत 70 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
5. डबल टोंड दूध (लाइव लाइट) की कीमत पहले 48 रुपये प्रति लीटर थी, लेकिन अब इसकी कीमत 50 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
अमूल दूध ने भी बढ़ाई दूध की कीमत
आपको जानकारी के लिए बता दें कि मदर डेयरी से पहले अमूल ने दूध की कीमत 2-2 रुपये की बढ़ोतरी की थी। ग्राहकों को प्रति लीटर दूध के लिए 66 रुपये चुकाने होंगे। इससे पहले अमूल फुल क्रीम मिल्क की कीमत 64 रुपये थी। दूध की कीमतों में बढ़ोतरी होने के बाद अलग-अलग मिल्क प्रोडक्ट्स की चीजें भी महंगी हो सकती है। फिलहाल, इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, देखना होगा कि आम लोगों की जेब पर किस तरह से महंगाई अपना असर डाल सकती है।