Home Breaking News दिल्ली की हार के बाद नए कप्तान अक्षर पटेल ने इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार, दिया बड़ा बयान
Breaking Newsखेल

दिल्ली की हार के बाद नए कप्तान अक्षर पटेल ने इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार, दिया बड़ा बयान

Share
Share

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रनों के बड़े अंतर से हराया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 187 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स महज 140 रनों पर सिमट गई. बहरहाल, इस हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने अपनी बात रखी. उन्होंने बताया कि कैसे दिल्ली कैपिटल्स को 47 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. अक्षर पटेल ने कहा कि हमारी टीम को कैच छोड़ना महंगा पड़ा. हम आरसीबी को 150 रनों तक रोक सकते थे, लेकिन ऐसा करने में नाकाम रहे.

दिल्ली कैपिटल्स से कहां हुई चूक?

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने कहा कि अगर आप अपने पहले 4 विकेट पावरप्ले में गवां देंगे तो निश्चित तौर पर संघर्ष करेंगे, इस पिच 16-170 रन पार स्कोर होता. इस पिच में दोहरी गति थी. कई गेंदें तेजी से बल्ले पर आ रही थी, जबकि कई गेंदें रुक रही थी. अगर आपका प्रमुख बल्लेबाज रन आउट होकर पवैलियन लौटता है और पावरप्ले में 4 बल्लेबाज खो देते हैं तो फिर आपकी मुश्किलें बढ़नी तय हैं. साथ ही अक्षर पटेल ने दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ उम्मीदों पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि यहां से कुछ भी संभव है, लेकिन हम इतनी दूर की नहीं सोच रहे.

अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए क्या है प्लेऑफ समीकरण?

बताते चलें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के खिलाफ मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के 13 मैचों में 12 प्वॉइंट्स हैं. अब यह टीम प्वॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर काबिज है. दिल्ली कैपिटल्स अपना आखिरी मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ खेलेगी. दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीमें 14 मई को आमने-सामने होगी. अगर दिल्ली कैपिटल्स की टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराने में कामयाब रहती है तो फिर 14 प्वॉइंट्स हो जाएंगे, लेकिन इसके बावजूद प्लेऑफ के लिए भाग्य अपने हाथों में नहीं होगा. इसके लिए दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा.

See also  फेडरेशन आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 की पुलिस प्रशासन से हुई बैठक
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...