ग्रेटर नोएडा। बीटा दो कोतवाली क्षेत्र के अल्फा कमर्शियल बेल्ट स्थित रेस्तरां संचालक को पिज्जा के रुपये मांगने पर पीटने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपितों की पहचान टीटू भाटी व अंकित भाटी के रूप में हुई है। दोनों डाबरा गांव के रहने वाले है। आरोपितों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल हथियार बरामद किया गया है।
चार दिन बाद हुई थी रिपोर्ट दर्ज
घटना के दौरान मारपीट का विरोध करने पर आरोपितों ने मौके पर मौजूद युवती को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया था और उसको थप्पड़ भी जड़ा था। पुलिस ने घटना के बाद लापरवाही बरती थी और चार दिन बाद रिपोर्ट दर्ज हुई थी। मारपीट की पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई थी।
उत्तराखंड में हेमकुंड साहिब के कपाट बंद, सिखों के पवित्र स्थल पर 2 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
जेवर के रहने वाले राहुल शर्मा ने अपने भाई के साथ अल्फा एक कमर्शियल बेल्ट में स्ट्रीट कैफे के नाम से रेस्तरां चलाते है। चार अक्टूबर यानी बुधवार की रात अंकित, टीटू व एक अन्य उनके रेस्तरां पर पहुंचे।
डर का माहौल…
आरोपितों ने पिज्जा व बर्गर समेत कई अन्य सामान खरीदा। आरोपितों ने रुपये देने से मना कर दिया था। बिल भुगतान के लिए कहने पर काउंटर पर बैठे राहुल के चचेरे भाई हिमांशु व अन्य को पीटा। रेस्तरां में मौजूद लोगों के अंदर डर का माहौल पैदा हो गया था।
पुलिस ने मामले में अब कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। बीटा दो कोतवाली प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही मामले में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की जाएगी।