Home Breaking News दुष्कर्म में असफल होने पर युवक ने युवती के गले पर हंसिया से किया वार, हालत गंभीर
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

दुष्कर्म में असफल होने पर युवक ने युवती के गले पर हंसिया से किया वार, हालत गंभीर

Share
Share

अयोध्या। दुष्कर्म में असफल रहने पर एक युवक ने युवती का गला रेत दिया। मरणासन्न अवस्था में युवती को खेत में छोड़ युवक भाग निकला। गला कटा होने के कारण युवती आरोपी का नाम नहीं बता सकी, लेकिन कागज पर उसके गांव का नाम लिख कर पुलिस को अवगत कराया है।

पुलिस आरोपी की पहचान के लिए छानबीन कर रही है। घायल युवती को जिला अस्पताल लाया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर, सीओ सदर शैलेंद्र प्रताप गौतम सहित फारेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।

घटना महराजगंज के मलिक पट्टी तारगौहान की है। गुरुवार की सुबह युवती खेत में हरा चारा लेने गई थी। देर तक युवती वापस नहीं लौटी तो स्वजन उसकी तलाश करते हुए खेत पहुंच गए, जहां युवती लहूलुहान पड़ी तड़प रही थी। हालत देख कर स्वजन ने मदद के लिए शोर मचाना आरंभ कर दिया। मौके पर पहुंचे ग्रामीण युवती को घर ले आए। पहले तो लोग किसी जंगली जानवर के हमले से युवती के घायल होने की आशंका व्यक्त कर रहे थे कि घायल होने के बाद भी युवती ने इशारे से कापी और पेन मांग कर आपबीती लिख डाली।

युवती ने लिखा कि छतरा गांव के लड़के ने गलत काम करना चाहा, असफल रहने पर उसने हंसिया से गला रेत दिया। युवती के पिता और भाई नौकरी के सिलसिले में बाहर रहते हैं। घर पर वह अपने बाबा और दादी के साथ रहती है। मां का बचपन में ही देहांत हो चुका है। सीओ सदर शैलेंद्र प्रताप गौतम ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। युवती की लिखित सूचना के आधार पर छानबीन की जा रही है।

See also  उज्बेकिस्तान में कफ सिरप पीने से 18 बच्चों की मौत, नोएडा की इस कंपनी की जांच शुरू
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...