Home Breaking News चार साल बाद नए अंदाज में लौटी ‘पूजा’, ‘ड्रीम गर्ल 2’ का मजेदार ट्रेलर रिलीज
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

चार साल बाद नए अंदाज में लौटी ‘पूजा’, ‘ड्रीम गर्ल 2’ का मजेदार ट्रेलर रिलीज

Share
Share

नई दिल्ली। आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म ड्रीम गर्ल 2 चर्चा में बनी हुई है। पिछले कुछ दिनों से मेकर्स फिल्म से जुड़ी अपडेट दे रहे हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। वहीं, अब ड्रीम गर्ल 2 का ट्रेलर जारी कर दिया गया है।

कैसा है ट्रेलर ?

आयुष्मान खुराना की ये फिल्म 2 साल 2019 में आई ड्रीम गर्ल का सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। ऐसे में ड्रीम गर्ल 2 से भी दर्शकों को उम्मीदें है। अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने का साथ ही फिल्म की कहानी से पर्दा उठ गया है।

आज का पंचांग, 2 August 2023: आज लग रहा है पंचक काल, यहां पढ़ें शुभ व अशुभ मुहूर्त

ड्रीम गर्ल का नया पोस्टर

आयुष्मान खुराना ने ड्रीम गर्ल 2 के ट्रेलर रिलीज से पहले फिल्म का नया पोस्टर जारी किया था, इसके साथ उन्होंने अपना लुक भी रिवील किया। फिल्म के इस पोस्टर में एक्टर रेड कलर का लंहगा- चोली पहने दिख रहे हैं और एक कार की बोनट पर खड़े हैं। उनके पीछे अलग- अलग उम्र के मर्दों की लाइन लगी हुई है, जो उनके चाहने वाले हैं।

ड्रीम गर्ल ट्रैफिक करेगी जाम

आयुष्मान खुराना ने ड्रीम गर्ल 2 के नए पोस्टर के साथ एक मजेदार कैप्शन लिखा। एक्टर ने कहा, “ट्रैफिक जाम होने वाला है, क्योंकि ड्रीम गर्ल पूजा आने वाली है। आज ट्रेलर रिलीज होगा। फिल्म 25 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी।”

ड्रीम गर्ल की स्टार कास्ट

ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना के साथ परेश रावल, असरानी और अनु कपूर जैसे मंझे हुए कलाकार भी नजर आएंगे। इनके अलावा फिल्म में राजपाल यादव, अभिषेक बनर्जी, विजय राज, मनजोत सिंह और मनोज जोशी भी शामिल हैं।

See also  पुलिस ने दूसरे अभ्यर्थी की जगह एसएससी की परीक्षा देने आए मुन्नाभाई को किया गिरफ्तार

कौन है ड्रीम गर्ल 2 की लीड एक्ट्रेस ?

आयुष्मान खुराना की फिल्म साल 2022 से चर्चा में बनी हुई है। सबसे पहले फिल्म की हीरोइन को लेकर खबर सामने आई थी। सारा अली खान से लेकर तेजस्वी प्रकाश तक कई एक्ट्रेसेस के नाम सामने आए थे, लेकिन मुहर अनन्या पांडे के नाम पर लगी।

कब रिलीज होगी फिल्म ?

आयुष्मान खुराना की फिल्म पहले 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में मेकर्स ने नई डेट का एलान कर दिया। अब ड्रीम गर्ल 2 कुछ हफ्तों बाद 25 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। ड्रीम गर्ल 2 का प्रोडक्शन एकता आर कपूर और शोभा कपूर ने किया है। वहीं, डायरेक्शन राज शांडिल्य ने किया है। फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ अनन्या पांडे लीड रोल में हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...