Home Breaking News प्रेम विवाह के बाद महज 5 साल में खत्म हुआ प्यार, पत्नी की हत्या कर शव घर में दफनाया, जानें पूरा मामला
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

प्रेम विवाह के बाद महज 5 साल में खत्म हुआ प्यार, पत्नी की हत्या कर शव घर में दफनाया, जानें पूरा मामला

Share
Share

बहराइच। विवाद के चलते शिक्षक पति ने गला दबाकर हत्या कर दी और शव को गड्ढा खोदकर घर में ही दफना दिया। इसके साथ ही वह सगे-संबंधियों को गुमराह करने लगा। मृतक के परिवार के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने जांच की तो पति के हत्या करने का मामला सामने आया। इस पर पुलिस टीम ने घर में बताए स्थान पर खोदाई शुरू कराई। पत्नी का शव पुलिस ने बाहर निकाला। अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुवंर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि शिक्षक पति के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

नौवागढ़ी निवासी युवती हिमांशी (23) ने अध्यापक पवन गुप्त से प्रेम विवाह किया था। बख्शीपुरा मोहल्ले में मकान बनवाकर दोनों रह रहे थे। 18 अप्रैल को पति-पत्नी में विवाद हुआ तो शिक्षक ने पत्नी की पिटाई की। इसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी। शव को घर में ही दफना दिया। दरगाह थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि 18 अप्रैल को पति और पत्नी में विवाद हुआ। इसके बाद हिमांशी के परिवार के लोगों को शिक्षक गुमराह करता रहा। इस पर परिवार के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने जांच की तो पति द्वारा हत्या किए जाने की बात का खुलासा हुआ। इस पर पुलिस टीम ने घर में बताए स्थान पर खोदाई शुरू कराई। पत्नी का शव पुलिस ने बाहर निकाला।

See also  लाजपत नगर में कपड़े के शोरूम में लगी भीषण आग
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...