Home Breaking News शराब पिलाकर… चाकू से गला रेत दिया, पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर बनाया था प्लान
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

शराब पिलाकर… चाकू से गला रेत दिया, पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर बनाया था प्लान

Share
Share

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के थाना बनियाठेर में अवैध संबंध के चलते पत्नी ने पति की हत्या करा दी. वहीं जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी. तफ्तीश के बाद हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने हत्या में शामिल आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी, जोकि उसका मौसेरा भाई है, दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. गिरफ्तार प्रेमी ने स्वीकार किया है उसका मृतक की पत्नी के साथ अवैध संबंध था. महिला के पति पुष्पेंद्र को रास्ते से हटाने के लिए हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, पत्नी के प्रेमी ने पुष्पेंद्र की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी. गिरफ्तार आरोपियों में पुष्पेंद्र की पत्नी काजल और उसका प्रेमी अजय शामिल है.

संभल के थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव अकबरपुर में एक युवक की हत्या उसकी पत्नी ने ही करा दी. युवक शव आम के बाग में पड़ा होने की सूचना ग्राम प्रधान द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई. जिससे मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव की पहचान पुष्पेंद्र हलवाई निवासी संभल गेट बीएमजी इंटर कॉलेज चंदौसी के रूप में हुई थी. वहीं संभल पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने घटना के खुलासे के लिए एसओजी व सर्विलांस टीमों की मदद से घटना का खुलासा किया है.

पुलिस ने आरोपियों को किया अरेस्ट

पुलिस ने आरोपी पत्नी और मौसेरे भाई को जेल भेज दिया है. मृतक की पत्नी और मौसेरे भाई ने प्रेम में बाधा बन रहे मृतक पुष्पेंद्र हलवाई को दशहरा वाले दिन पार्टी के बहाने आम के बाग में बुलाकर शराब पिलाई और उसके बाद चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने बीते 14 अक्टूबर को मिले शव की पहचान कर घटना का खुलासा किया है.

See also  विश्वविद्यालय में खुलेगा एसटीएफ का कैंप कार्यालय, बीएएमएस मामले के साथ 20 साल पुराने केसों की होगी जांच

मृतक की मां ने दर्ज कराई थी शिकायत

मृतक की मां ने 13 अक्टूबर को गुमशुदगी शिकायत दर्ज कराई थी. मृतक की माता ने शिकायत में कहा था कि उनका पुत्र 12 अक्टूबर से घर से गायब है. इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी. वहीं मृतक का शव एक आम के बगीचे में मिला तो पुलिस ने हत्या का खुलासा और घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित की गई. जांच में जुटी टीम ने संदेह होने पर मृतक पुष्पेंद्र की पत्नी काजल से पूछताछ की गई. पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने आरोपी महिला के बयान के आधार अजय को हिरासत में लेकर पूछताछ की. अजय ने पुष्पेंद्र की पत्नी से अवैध संबंध होने और उसी चक्कर में हत्या करने की बात को स्वीकार किया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...