अलीगढ़ : जिले के थाना रोरावर क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. इलाके में शादीशुदा महिला पर नाबालिग (14) को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने का आरोप लगा है. मामले की जानकारी होने पर किशोर की मां ने संबंधित थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए दोनों की तलाश शुरू कर दी है.
बेटे को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप : पुलिस के मुताबिक, किशोर की मां ने दी गई तहरीर में बताया कि मोहल्ले में रहने वाली एक महिला, जो पहले से शादीशुदा है वह उसके बेटे को ले गई है. मां का आरोप है कि महिला उनके बेटे को बहला-फुसलाकर 20 अप्रैल को दोपहर के समय अपने साथ भगा ले गई है. महिला काफी समय से अपने ससुराल नहीं गई है. मां के मुताबिक, उनका बेटा अभी केवल 14 साल का है और पूरी तरह से नाबालिग है.
पीड़ित मां का आरोप है कि मोहल्ले में रहने वाली महिला न केवल उनके बेटे को बहला कर ले गई है, बल्कि अब वह तरह-तरह के आरोप भी लगा रही है और धमकियां दे रही है. इस घटना से पीड़ित परिवार भय और तनाव में है. मां ने आरोपी महिला के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है और जल्द से जल्द अपने बेटे की सकुशल वापसी की गुहार लगाई है.
इस मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी प्रथम मयंक पाठक ने बताया कि किशोर की मां की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर ली है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.