Home Breaking News लिव इन पार्टनर की हत्या के बाद 3 महीने के बेटे का भी दबा दिया था गला, ग्रेटर नोएडा पुलिस ढूंढ रही शव
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

लिव इन पार्टनर की हत्या के बाद 3 महीने के बेटे का भी दबा दिया था गला, ग्रेटर नोएडा पुलिस ढूंढ रही शव

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। लिव-इन में महिला सीमा के साथ रहने वाले युवक हिमांशु ने उससे मंदिर में विवाह कर लिया था। पत्नी की हत्या करने के आधे घंटे बाद आरोपित हिमांशु ने तीन महीने के बेटे की भी गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने पत्नी व बेटे की हत्या करने वाले आरोपित हिमांशु व उसके भाई दीपांशु को गिरफ्तार किया है।

हालांकि, बच्चे का शव अभी नहीं मिला है। दोनों भाईयों ने एक सप्ताह पहले महिला की हत्या कर शव को नालेज पार्क क्षेत्र में ठिकाने लगा दिया था। महिला की बहन ने शव की पहचान की और रिपोर्ट दर्ज कराई। डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनीति ने बताया कि हत्या के दोनों आरोपित हिमांशु व दीपांशु को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों मूल रूप से आजमगढ़ के रहने वाले है।

संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गई थी सीमा

मलकपुर गांव में रहने वाली सीमा 11 सितंबर से अपने घर से संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गई थी। सीमा की बहन ने 17 सितंबर को उसकी गुमशुदी की रिपोर्ट सूरजपुर कोतवाली में दर्ज कराई। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि सीमा की हत्या उसके ही पति हिमांशु ने की है। 11 सितंबर की रात सीमा की हत्या कर शव को नालेज पार्क क्षेत्र में फेंक दिया था।

BJP की नवनिर्वाचित विधायक पार्वती दास ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ, कहा- ‘अधूरे काम पूरे करूंगी’

दबाव के चलते अन्य युवती से की सगाई

हिमांशु सीमा से विवाह कर चुका था, लेकिन हिमांशु के स्वजन को इस बात की जानकारी नहीं थी। स्वजन के दबाव के चलने उसने एक अन्य युवती से सगाई भी कर ली थी। सीमा को जब पता चला कि हिमांशु ने स्वजन के दबाव में एक अन्य युवती से शादी कर ली है तो उसने हिमांशु पर शादी का पंजीकरण कराने का दबाव बनाया।

See also  तीन मंजिला कांप्लेक्स के बेसमेंट में लगी भीषण आग, एक की मौत, कई छत से कूदे

पंजीकृत शादी का दबाव बनाने के चक्कर में महिला की जान चली गई। आरोपित ने पत्नी को झांसा दिया कि वह 12 सितंबर को चलकर शादी का पंंजीकरण दिल्ली में कराएगा। इससे पहले ही 11 की रात उसने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।

पहले भी हत्या की कोशिश की थी

आरोपित ने पूर्व में भी नौ सितंबर को हत्या करने की कोशिश की थी। वह पत्नी को हरिद्वार व वृंदावन घुमाने के लिए ले गया था, लेकिन उसको वहां हत्या करने का मौका नहीं मिल पाया था।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...