Home Breaking News वियना यूनिवर्सिटी का क्वालिटी चेक टेस्ट पास होने के बाद, कंपनी ने कराया सुंदरकांड पाठ, अब जल्द ही होगी फ्लाईओवर की औपचारिक शुरुआत
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडानोएडा

वियना यूनिवर्सिटी का क्वालिटी चेक टेस्ट पास होने के बाद, कंपनी ने कराया सुंदरकांड पाठ, अब जल्द ही होगी फ्लाईओवर की औपचारिक शुरुआत

Share
Share

–उद्घाटन से पहले जनता ने खोल दिया था ‘पृथला सिग्नेचर ब्रिज’

नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाला केबल सस्पेंशन ब्रिज ‘पृथला सिग्नेचर ब्रिज’ बनकर तैयार है. निर्माण कंपनी की ओर से मंगलवार को फ्लाईओवर पर विधि विधान से सुंदरकांड का पाठ कराया, जिसमें प्राधिकरण वर्क सर्किल छह समेत अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

‘पृथला सिग्नेचर ब्रिज’ के में टेंट लगा कर सुंदरकांड का पाठ कराया जा रहा है अधिकारियों ने इस पूजन को लेकर कहा कि चूंकि निर्माण कंपनी ने फ्लाईओवर के ऊपर से लेकर नीचे तक ट्रैफिक रोटरी का कार्य पूरा कर लिया है, प्राधिकरण को हैंड ओवर करने से पहले ठेकेदार की ओर से यहां सुंदरकांड का पाठ कराया गया। यह हवन पूजन कराया है.

इस ब्रिज ने ऑस्ट्रिया की वियना यूनिवर्सिटी का क्वालिटी चेक टेस्ट पास कर लिया है. यूनिवर्सिटी ने फ्लाईओवर का फटिक एंड अल्टीमेट टेंसाइल स्ट्रेंथ टेस्ट किया है, जिसमें सभी मानकों पर जांचने के बाद इसे हरी झंडी दिखा दी गई है. लेकिन इसके बावजूद पुल को यातायात के लिए नहीं खोला गया तब औपचारिक उद्घाटन से पहले जनता की ओर से सेक्टर-121 स्थित पर्थला गोल चक्कर पर बनाया गया केबल सस्पेंशन फ्लाईओवर खोल दिया गया था।

वर्क सर्किल छह वरिष्ठ प्रबंधक प्रवीन सलोनिया ने बताया कि फ्लाईओवर को अभी खोला नहीं गया है। जल्द ही इसकी औपचारिक शुरुआत की जाएगी। उन्होंने बताया कि अब फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है।

See also  जलभराव होने से गिरी चार मंजिला इमारत, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...