Home Breaking News Seema Haider के बाद अब Bangladesh से NOIDA पहुंची सानिया खातून, प्यार में मिला धोखा, यहां पढ़ें पूरी कहानी
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

Seema Haider के बाद अब Bangladesh से NOIDA पहुंची सानिया खातून, प्यार में मिला धोखा, यहां पढ़ें पूरी कहानी

Share
Share

पाकिस्तान की सीमा हैदर के बाद अब बांग्लादेश की सोनिया अख्तर अपने एक साल के बच्चे को लेकर नोएडा पहुंची है. सोनिया अख्तर ने तीन साल पहले नोएडा के युवक सौरभ कांत तिवारी से शादी की थी. बांग्लादेश से नोएडा आई सोनिया अख्तर अपने पति के साथ नोएडा में रहना चाहती है. शादी के कुछ महीनों बाद सौरभ कांत तिवारी ने सोनिया को अपने साथ रखने से इंकार कर दिया था.

वहीं, सोनिया ने अब आरोप लगाया कि सौरभ कांत ने भारत में दूसरी महिला से शादी कर ली है. अपने एक साल के बच्चे के साथ वह नोएडा आकर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा रहीं हैं. बांग्लादेशी महिला ने पुलिस को बताया कि सौरव कांत तिवारी ने 14 अप्रैल 2021 को उसके साथ बांग्लादेश में शादी (निकाह) किया था. उसके बाद उसे छोड़ कर वह भारत आ गया.

2017 से 2021 तक सौरभ रहा बांग्लादेश में

बांग्लादेशी महिला ने ये भी आरोप लगाया कि सौरभ कांत तिवारी पहले से ही शादीशुदा था. सोनिया अख्तर ने बताया कि सौरभ बांग्लादेश में 4 जनवरी 2017 से 24 दिसंबर 2021 तक रहा. वह ढ़ाका में कल्टी मैक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी करता था.

Aaj Ka Panchang 22 August: मंगलवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

महिला ने पुलिस को दिखाया अपना और बेटे का पासपोर्ट

नोएडा पहुंचने पर महिला ने पुलिस को अपना व एक साल के बेटे का पासपोर्ट, वीजा एवं नागरिक कार्ड उपलब्ध कराए हैं. उसने पुलिस को बताया की सौरभ ने बांग्लादेश में उसके साथ शादी की है. वह अब नोएडा में ही अपने पति के साथ साथ रहना चाहती है. इसके लिए उसने पुलिस से मदद की मांग की है. वहीं, इस पूरे मामले की जांच एसीपी महिला सुरक्षा द्वारा किया जा रहा है.

See also  ताजमहल देखने कतार में लगे पर्यटक को सीआईएसफ के जवान ने बेल्ट से धोया ।

प्यार को पाने के लिए पाकिस्तान से नोएडा आई सीमा हैदर

बता दें कि कुछ महीनों पहले ही पाकिस्तान के कराची शहर से सीमा हैदर अपने चार बच्चों को लेकर प्यार की तलाश में नेपाल के रास्ते नोएडा आई थी. नोएडा में सीमा हैदर अब अपने प्रेमी सचिन के साथ रह रही है. सीमा हैदर और सचिन के बीच प्यार ऑनलाइन पबजी गेम खेलने के दौरान हुआ था. इसके बाद से दोनों साथ जीने-मरने की कसमे खाने लगे. अब दोनों साथ-साथ रह रहे हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...