Home Breaking News दो बच्चों का गला दबाने के बाद मां ने भी दी जान, एक साथ तीन लाश मिलने से मचा हड़कंप, कारणों का नहीं हो सका खुलासा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

दो बच्चों का गला दबाने के बाद मां ने भी दी जान, एक साथ तीन लाश मिलने से मचा हड़कंप, कारणों का नहीं हो सका खुलासा

Share
Share

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में मर्डर और सुसाइड का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. कोतवाली क्षेत्र के लोदीपुर उतरावा गांव में एक महिला ने पहले अपने बेटे और बेटी की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी. फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. तीनों शव एक ही कमरे में पड़े मिले. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच-पड़ताल में जुट गई.

मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे विजई सिंह मजरे लोदीपुर उतरावा गांव का है. रतीपाल यादव अपने परिवार से साथ गांव में ही रहता था. रतीपाल की पहली पत्नी से बच्चे नहीं हुए तो उसने दूसरी शादी कर ली. दोनों पत्नियां एक ही घर में साथ-साथ रहती थीं. रविवार को दूसरी पत्नी सोनी (35) घर में अकेली थी. दोपहर के समय सोनी अपने दोनों बच्चे रौनक (5) और बेटी रिमझिम (3) को कमरे में लेकर चली गई.

बच्चों का दुपट्टे से गला घोंटा

सोनी ने पहले तो दोनों बच्चे रौनक और रिमझिम की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी. उसके बाद खुद उसी दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना के समय घर में कोई नहीं था. पति रतीपाल यादव अपनी बहन को छोड़ने के लिए उसके गांव गया हुआ था. जब वह घर वापस लौटा तो देखा कि दोनों बच्चे कमरे में मृत पड़े थे. वहीं पत्नी का शव फंदे से लटक रहा था.

कमरे का नजारा देख दंग रह गई पुलिस

कमरे का नजारा देख वह दंग रह गया और चीख-पुकार मचाने लगा. शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर एसपी, एएसपी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जानकारी देते हुए SP अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि पुलिस टीम मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. दोनों बच्चों की गला घोंटकर हत्या की गई थी. वहीं महिला का शव फंदे से लटक रहा था.

See also  रूस ने मानवाधिकार समूह मेमोरियल को बंद करने का आदेश दिया

SP अभिषेक अग्रवाल ने दी घटना की जानकारी

एसपी अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या और आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. पति रतीपाल के मुताबिक, घटना के समय घर पर कोई नहीं था. वह अपनी बहन को छोड़ने उसके घर गया हुआ था. पहली पत्नी भी घर पर नहीं थी. ऐसे में प्रतीत हो रहा है कि दूसरे पत्नी ने पहले बच्चों का गला घोंटकर मारा होगा और बाद में खुद फंदे पर लटक कर जान दे दी होगी. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...