Home Breaking News ये दोस्ती रुला गई: किसान की मौत पर अंतिम दर्शन करने पहुंचा बंदर, महिलाओं की गोद में रखा सिर; लेटा रहा जमीन पर
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

ये दोस्ती रुला गई: किसान की मौत पर अंतिम दर्शन करने पहुंचा बंदर, महिलाओं की गोद में रखा सिर; लेटा रहा जमीन पर

Share
Share

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के मंडका गांव में रहने वाले आरिफ और सारस की कहानी तो आपने सुनी ही होगी. जानवर और इंसान की दोस्ती का ऐसा ही कुछ मामला अब लखीमपुर खीरी जिले में देखने को मिला है. यहां एक किसान की मौत पर एक बंदर शोक मनाता हुआ दिखाई दे रहा है. बंदर जमीन पर लेटे हुए दिख रहा है तो कहीं परिजनों पर हाथ रखकर मानो उन्हें सांत्वना दे रहा हो. बताया जा रहा है कि बंदर ने अपने किसान दोस्त की अर्थी से कपड़ा उठाकर उसके अंतिम दर्शन भी किए हैं.

जानकारी के मुताबिक यह मामला लखीमपुर खीरी के बिजुआ क्षेत्र के गोंधिया गांव का है. यहां रहने वाले 62 वर्षीय किसान चंदन वर्मा का सोमवार को निधन हो गया था. चंदन काफी लंबेस समय से बीमार चल रहे थे. जब चंदन के निधन के बाद घर पर लोग आए हुए थे और उसके अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी उसी वक्त एक बंदर घर में आ गया. वहां बैठे लोगों के बीच वह बंदर काफी देर तक बैठा रहा और चंदन की मौत का शोक मनाता रहा है.

तीसरे दिन शाहरुख खान की ‘जवान’ की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़, कर डाली इतनी कमाई, जानिए कलेक्शन

किसान चंदन के शव के पास उसके परिजन बैठे थे जिनमें कुछ महिलाएं भी थी वह रो रही थीं, बंदर उनके पास गया और उनके हाथ पर हाथ रखकर बैठ गया. ऐसा लग रहा था मानों बंदर उन्हें सांत्वना दे रहा हो. काफी देर तक अपने दोस्त के निधन का शोक मनाने के बाद भी बंदर वहीं बैठा रहा. किसान का शव चादर से ढका हुआ था तो बंदर ने उस चादर को हटाया और अपने दोस्त के अंतिम दर्शन भी किए. जब किसान की अंतिम यात्रा शुरू हुई तो बंदर कुछ दूर तक अंतिम यात्रा के साथ भी चला जिसके बाद वह जंगल की ओर चला गया.

See also  BigBasket के बाद अब Tata Group खरीदने वाला है इस जानी मानी कंपनी को

स्थानीय लोगों ने बताया कि चंदन वर्मा जब भी खेतों की ओर जाते थे तो वह रोजाना बंदरों के लिए रोटियां ले जाया करते थे. उनके साथ खेत पर यह बंदर ज्यादा रहता था. वह घर सने निकलने से पहले उसके नाम की रोटी जरूर ले जाते थे. लेकिन पिछले करीब 2 महीने से उनकी तबीयत खराब चल रही थी और उन्हें पैरालिसिस का अटैक पड़ा था. इसके बाद से उनका घर से निकलना बंद हो गया था. सोमवार को जब उनका निधन हुआ तो बंदर उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचा. सभी इस बात से हैरान थे कि आखिर बंदर की किसान चंदन की मौत की खबर कैसे लगी?

Share
Related Articles